नई दिल्ली। एशियाकप के अंतर्गत सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम फुल फॉर्म में दिखाई दे रही है. 10 और 11 सितबंर को कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब 16 घंटे के अंतर्गत टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला खेलने उतरने वाली है. भारतीय टीम 13 सितबंर यानी आज गत वर्ष चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. आइए जानते हैं कि भारत और श्रीलंका के टीम स्क्वॉड कैसे हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच 10वां मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का 10वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल की बात करें तो भारत इसमें टॉप पर है, जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर काबिज है. सुपर चार में दोनों टीमों ने 1-1 मैच खेले हैं और उसमें जीत दर्ज की है. रनरेट के लिहाज टीम इंडिया काफी टॉप पर बना हुआ है. भारत का रन रेट +4.560 है, जबकि श्रीलंका +0.420 रनरेट के साथ टेबल पर दूसरे स्थान पर है.
तीसरे-चौथे नंबर पर पाक और बांग्लादेश
इसके अलावा भारत के हाथो हार झेलने के बाद पाकिस्तान पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. पाक ने सुपर-4 में दो मुकाबले खेले हैं और इसमें 1 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. पाक का नेट रनरेट -1.892 है. अंतिम पायदान पर अपना दोनों मैच गंवा चुके बांग्लादेश है.
एशिया कप के लिए भारत का टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा.
एशिया कप के लिए श्रीलंका का टीम स्क्वॉड
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरित असलांका, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन रजिता, दुशान हेमंता, बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशंका.