नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनियाभर की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
डे-नाइट मैचों की टाइमिंग
सभी क्रिकेट टीमों को दूसरे टीमों से मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. लीग स्टेज में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. इसमें से 39 मैच डे-नाइट होंगे और 6 डे मैच होंगे.
मैच शुरु होने का समय
बता दें कि डे-नाइट मैचों की शुरुआत दोपहर 2.00 बजे से होगी, जिसके लिए टॉस का सिक्का मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले यानी 1.30 बजे उछाला जाएगा. डे मैच की शुरुआत 10.30 और 11.30 बजे शुरु होगी.
10 टीमों के बीच होगा टूर्नामेंट
2023 वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट का हिस्सा बन रही हैं.
48 मैचों का पूरा टूर्नामेंट
45 लीग मैच के अलावा 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के कुल 48 मैचों की मेजबानी भारत के 10 शहरों के स्टेडियम करेंगे. हैदराबाद में 3 मैच और बाकी 9 शहरों में 10-10 मैच खेले जाएंगे.
10 स्टेडियम में होंगे मैच
वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, धर्मशाला, लखनऊ और पुणे में होंगे. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.
पॉइंट टेबल का खेल
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच जीतने पर हर टीम को 2-2 प्वाइंट मिलेंगे. इस तरह पॉइंट टेबल में टॉप में शामिल होने वाली टीमों के बीच दो सेमीफाईनल मैच होंगे और फिर जीतने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबले होंगे.
यहां होगा फाइनल मुकाबला
15 नवबंर को मुंबई में पहला सेमिफाइनल मुकाबला, 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइन मुकाबला होगा. अंत में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
मैच रद्द होने पर ऐसे फैसला
लीग स्टेज में बारिश के कारण मैच रद्द होने पर खेल रही दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेगा. वहीं नॉकआउट मुकाबले जैसे सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए अगले दिन रिजर्व डे का प्रावधान है.
रिजर्व डे का नियम
नॉकआउट मुकाबले के रिजर्व डे पर भी बारिश होने पर पॉइंट टेबल पर बेहतर करने वाली टीम को टूर्नामेंट में आगे जाने का मौका मिलेगा और फाइनल में ज्वाइंट विनर का प्रावधान है.
मैच टाई होने पर सुपर ओवर
मैच टाई होने पर फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा और जब तक फैसला नहीं होता तब तक सुपर ओवर कराया जाएगा. सुपर ओवर में बारिश होने पर दोनों टीमों के 1-1 पाइंट मिलेंगे.
विजेता टीम की प्राइज मनी
वर्ल्ड कप विजेता टीम को 33.26 करोड़ रुपए मिलेंगे, रनअप टीम को 16.63 करोड़ रुपएऔर सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 6.65 करोड़ रुपए इनाम राशि के रूप में दिए जाएंगे. ग्रुप मैच की प्रत्येक टीमों को 83.23 लाख रुपए दिए जाएंगे.
टूर्नामेंट की इनामी राशि
वर्ल्ड कप के प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 33.29 लाख प्राइस मनी दी जाएगी और पूरे टूर्नामेंट की ईनामी राशी 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83.21 करोड़ रुपए है.
वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण
वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टेलीविजन चैनल पर होगा. वहीं दूसरी तरफ इसको हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- Jawan Box Office Collection: शाहरुख ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहले दिन मूवी कर रही 75 करोड़ की कमाई!