नई दिल्ली। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और रनअप टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा. ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान से भिड़ंत
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है. ये मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना टूर्नामेंट के सबसे बड़ा मैच खेलना है. ये मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी.
दोपहर 2.00 बजे होगी मैच की शुरुआत
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत करने वाली है. भारत को अपने पहले मैच में वर्ल्ड की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रलिया से भिड़ना है. टूर्नामेंट के सारे मैच दोपहर 2.00 बजे से खेले जाएंगे. वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.30 बजे उछाले जाएंगे. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को अपना पहला मैच चेन्नई में खेलना है. यहां पर भारत की भिड़ंत कंगारुओं से होगी.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान – 14 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश – 19 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर – दोपहर 2.00 बजे – लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका – 2 नवंबर – दोपहर 2.00 बजे – मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 5 नवंबर – दोपहर 2.00 बजे – कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड – 12 नवंबर – दोपहर 2.00 बजे – बेंगलुरु