नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसके कारण अभी तक टॉस का सिक्का भी नहीं उछाला जा चुका है. मुकाबले पर रद्द होने पर इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
मुकाबला रद्द होने पर मिलेंगे 1-1 पॉइंट
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर आज का मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! इस मामले में डिविलियर्स को पछाड़ेंगे
दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति
ऐसे में साउथ अफ्रीका के अभी 4 पॉइंट हैं, जबकि नीदरलैंड की 0 पॉइंट हैं. रनरेट के हिसाब से देखें तो दक्षिण अफ्रीका के अभी +2.360 नेट रनरेट है, जबकि नीदरलैंड का -1.800 रनरेट है. दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिलेंगे और टेबल में उनके स्थिति में सुधार होगा.
वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में टॉप 3 टीम
गौरतलब है कि पॉइंट टेबल के टॉप पर टीम इंडिया काबिज है. भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में शानदार जीत दर्ज की है. इंडिया के अभी 6 पॉइंट हैं और अगर नेट रनरेट की बात करें तो इसका +1.821 नेट रनरेट है. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की पोजिशन हैं.