नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्या पैदल यात्रा पर शबनम खान निकली हैं. शबनम खान का बबराला में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कई बातें कही. दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी ये नसीहत
दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर तक का सफर पर निकली शबनम खान ने कहाल कि मुगल शासन काल में उनकी जगह मस्जिद बनी. लेकिन ऐसे राजनीतिक में अगर उन मस्जिद की जगह निर्माण मंदिरों का हो रहा है. तो ऐसी राजनीतिक में कहूंगा बार-बार राजनीतिक पसंद है. शबनम खान ने राहुल गांधी को भी चैलेंज किया. उनको भी यात्रा करनी चाहिए और प्रभु श्री राम के दर्शन कीजिए आज तक दुकान खोलकर भ्रष्टाचार किया है.
हम खुलेआम जय श्री राम के नारे लगा रहे
शबनम खान ने आगे कहा कि, ‘हम राम-राम जी की तरफ चल रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु तो देश बन ही गया. आज तक हिंदू लोगों के लिए अब तक हिंदू लोग डालने के क्या है लेकिन अब हिंदू होशियार और जागरूक हो गए हैं. अब सड़कों पर आ गए हैं. बिना डर बिना देखे मोदी जी के आने से तो अब खुलेआम जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.’
दिल्ली से अयोध्या पैदल जा रही शबनम
जनपद संभल में अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के प्रति आस्था सभी में देखने को मिल रही हैं. प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक मुस्लिम महिला शबनम खान दिल्ली से पैदल चलकर आयोध्या जा रहीं हैं. श्रीराम राम का जयकारा लगातें हुए बबराला इंदिरा चौक पहुंची वहाँ पर पब्लिक ने मुस्लिम महिला की प्रभु श्री राम में आस्था देखते हुए उनका पगड़ी तथा पटका पहनाकर सफल यात्रा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एक मुस्लिम महिला के प्रभु श्रीराम में आस्था को देखते हुए वहां पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir
प्रभु श्री राम ने सपना दिखाया- शबनम
उन्होंने राम भक्त शबनम खान के बिचारों को कहा अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण सभी के संघर्ष और सभी के सहयोग से बनकर तैयार हो चुका हैं. हमारे लिए सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर अन्य समाज के लोग प्रभु श्री राम में आपनी आस्था दिखा रहें हैं. शबनम खान के हौसले तथा उनकी राम भक्ति से बहुत प्रभावित हूँ. राम भक्त शबनम खान ने बताया मुझे प्रभु श्री राम ने सपना दिखाया हैं. इसलिए में दिल्ली से पैदल चलकर अयोध्या में 22 जनवरी को राम जी के दर्शन करूंगी तथा दीप जलाकर दिपावली मनाऊंगी.