नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है. अभी तक टीम इंडिया श्रृखंला में 2-1 से आगे चल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक हुए टेस्ट मैच में भारत की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है. दरअसल किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- Farmers Protest 2.0: सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन हो रहा हिंसक, झड़प में एक की मौत
दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
बता दें कि किसी एक टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. साल 1971 वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने 774 रन सिर्फ एक ही टेस्ट सीरीज में कूट डाले थे. वहीं दूसरे नंबर पर भी गावस्कर का नाम आता है. 8 साल बाद इन्होंने साल 1978-79 में एक सीरीज में 732 रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है. 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक सीरीज में 692 रन बनाया था.
148 रन बनाते ही कोहली से आगे निकलेंगे यशस्वी
अब यशस्वी जायसवाल के पास क्रिकेट में इतिहास रचने का अच्छा मौका है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक के साथ 545 रन बना चुके हैं. ऐसे में अगर वो बाकी बचे दो टेस्ट में और कुछ रन बनाने में सफल होते हैं. तो एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 148 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल विराट कोहली को पीछे कर देंगे और करीब 230 रन बनाते ही वो भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.