ATMA Result 2024 : एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की तरफ से ATMA ( ATMA Result ) टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन का रिजल्ट आज यानी 24 फरवरी, 2024 को जारी कर दिया जाएगा. AIMS की तरफ से जी दई जानकारी में नतीजों का ऐलान सुबह 11 बजे किया जाना था. जिसको उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://atmaaims.com पर देखा जा सकता था. लेकिन अब इसे पहले की कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.
परिणाम 2024 को चेक (ATMA Result ) करने के लिए उम्मीदवार को PID और पार्सवर्ड की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अगल कोई छात्र पासवर्ड भूल जाता है तो वह ATMA परिणाम लिंक में Forget Passward पर कल्कि कर करके अपने क्रेंडिशयल्स को पा सकते हैं. हालांकि, Login क्रेडेंशियल फिर से प्राप्त करने के लिए उन्हें अपना पंजीकृत ईमेल पता और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. क्रेडेंशियल नतीजे डाउनलोड करने के बाद उसमें प्रदान की गई जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें.
ऐसे करें अपने नतीजे चेक –
सबसे पहले उम्मीदवार को ATMA का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://atmaaims.com/ पर जाना होगा.
जिसके बाद ATMA उम्मीदवार Login लिंक पर क्लिक करें.
फिर PID और पार्सवर्ड सबमिट करें और लॉगिन करें.
जिसके बाद फरवरी सत्र का रिजल्ट (ATMA Result ) दर्शाया जाएगा. आगे की जानकारी के लिए ATMA परिणाम डाउनलोड करके रख लें.
मई, जून और जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा –
बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स साल में 4 बार ATMA MBA प्रवेश परीक्षा का आयोजित करता है. आने वाली परीक्षाएं 11 मई, 23 जून और 21 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी. इस बारे में बहुत ही जल्द जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान कराई जाएगी. ऐसे में परीक्षा में शामिस उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पोर्टल को समय – समय पर चेक करते रहें.