NATA 2024 Exam Date : नेशनल एप्टीयूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम (NATA) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) की तरफ से NATA 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (NATA 2024 Exam )शुरु कर दिए हैं, ऐसे में जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को मांगी हुई अपनी डिटेल्स, Education Qualification दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही आपको ईमेल अपलोड (NATA 2024 Exam) करनी होगी. उम्मीदवार अपनी तस्वीर अपलोड करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वह फोटो पुरानी न हो केवल लेटेस्ट फोटो ही अपलोड करें. फोटो jpg/jpeg और उम्मीदवार को हस्ताक्षर jpg/jpeg मोड में ही होने चाहिए.
6 अप्रैल से होगी परीक्षा –
जानकारी के लिए बता दें कि NATA 2024 परीक्षा 6 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी. यह दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, पहला सत्र सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक होगा, वहीं दूसरा सत्र दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी.
इतने साल तक वैलिड रहेगा स्कोर –
* ‘ NATA परीक्षा’ अप्रैल से जुलाई, 2024 तक 2 सत्रों में सभी शनिवार और रविवार को आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ‘NATA एग्जाम’ का स्कोर 2 एकेडमिक ईयर की अवधि के लिए वैलिड रहेंगे.
* नेशनल एप्टीयूट टेस्ट (NATA 2024 Exam) इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए ऐसे भरें आवेदन पत्र –
* NATA 2024 एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.i पर जाना होगा.
* रजिस्टर करके ‘आवेदन’ करें.
* जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ login करें और आवेदन पत्र भरें.
* इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
* इसके बाद इसको डाउनलोड करके हार्ड कॉपी अपने पास रखें.