Loksabha 2024: पंजाब में दबदबा रखने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मंत्री मीत हेयर को संगरूर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले संगरूर से आप सांसद रह चुके हैं. पार्टी ने पांच मंत्रियों पर दांव लगाया है.
📢 Announcement! 📢
The Aam Aadmi Party proudly presents its candidates for the upcoming Lok Sabha Elections 2024 in Punjab: pic.twitter.com/q1xwSab32v
— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2024
पार्टी की ओर से अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुड्डियां, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह और संगरूर से गुरुमीत सिंह मीत हेयर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़े: BJP ने जारी की लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी को मिला टिकट
इस बीच जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को वोट दिया गया है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारा गया है.