Rajendra Pal Gautam: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आज यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव और पवन खेड़ा ने विधायक राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस में शामिल किया। अगले साल दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। इसलिए यह आपके लिए बहुत बुरा है।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
गौतम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष को तेज करने और सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की भागीदारी और भागीदारी के लिए आम आदमी पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं!”
It's a proud moment for us as Shri Rajendra Pal Gautam joins the Congress party.
The Bharat Jodo Yatra and Bharat Jodo Nyay Yatra have given a new narrative to the country, and now the country is also accepting it with full might. Attracted by the Congress programs under the… pic.twitter.com/sh5bx6YKun
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
कौन हैं Rajendra Pal Gautam?
सीमापुरी से आप विधायक Rajendra Pal Gautam दो बार के विधायक हैं। वह दिल्ली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह एससी-एसटी, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुके हैं।
तुम्हारा बच्चा जिहादी… इसलिए काटा नाम, प्रिंसिपल का वीडियो, वायरल जांच के आदेश
मंत्री पद से हटाए जाने पर थे नाराज
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने पर बड़ा बवाल हुआ था. जिसके बाद अक्टूबर 2022 में अरविंद केजरीवाल ने Rajendra Pal Gautam को मंत्री पद से हटा दिया था. गौतम को मंत्री पद से हटाने के बाद उसी जगह राजकुमार आनंद को मंत्री बनाया गया था. तब से राजेंद्र पाल गौतम पार्टी से नाराज थे. आज दोनों आप पार्टी से अलग हो चुके हैं. केजरीवाल के जेल जाने के बाद 1 विधायक करतार सिंह तंवर और 2 मंत्री राजकुमार आनंद, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पार्टी छोड़ चुके हैं.
AAP took action against Rajendra Pal Gautam, who was minister in the government, for reciting Baba Saheb Ambedkar Ji’s vows.
Today, he joined Congress as he has realised that Congress is the only party which respects the architect of the Constitution. pic.twitter.com/iD59RCT9Nl
— Shantanu (@shaandelhite) September 6, 2024
सीमापुरी क्यों है अहम?
सीमापुरी अरविंद केजरीवाल की कर्मभूमि रही है, वे एनजीओ बनाकर इन इलाकों में काम करते थे. यहीं पर उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी स्वर्गीय संतोष कोहली के साथ मिलकर बिजली के लिए आंदोलन किया था. और 15 दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे थे. इसके साथ ही जब आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा था, तो संतोष कोहली के भाई धर्मेंद्र कोहली को सीमापुरी विधानसभा से टिकट दिया गया था, लेकिन तब से राजेंद्र पाल गौतम दो बार से सीमापुरी से जीत रहे हैं।