Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बार फिर पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नालायक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी एक पुराना हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी तड़िपार हो चुका है।
हाल ही में वह जिला बदर की सजा खत्म होने के बाद अपने घर लौटा था। बुधवार की रात, आरोपी ने शराब के नशे में यह गंभीर वारदात कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित पिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। यह घटना हरदोई के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्टा पुरवा मोहल्ले की है। पुलिस के अनुसार, इस मोहल्ले में रहने वाले अधेड़ सुधीर गुप्ता अपनी रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बुधवार की शाम वह काम से घर लौटे, तभी उनका हिस्ट्रीशीटर बेटा कुलदीप भी शराब के नशे में घर पहुंच गया और इसके बाद उसने परिजनों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
पिता डांटते ही कर दिया हमला
उसकी स्थिति देखकर सुनील गुप्ता ने थोड़ी डांट लगाई, लेकिन यह डांट कुलदीप को बुरी लगी। उसने पास में रखी ईंट का टुकड़ा उठाकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जब इस अचानक हमले में सुनील गुप्ता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, तो आरोपी वहां से भाग गया। इसी बीच, सुनील गुप्ता के परिवार वालों ने वहां पहुंचकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवाली से पहले केंद्र कि राज्यों को सौगात… यूपी हुआ मालामाल, जानिए बाकियों को क्या मिला?
छह महीने पहले हुआ था तड़ीपारा
Hardoi पुलिस के अनुसार, आरोपी कुलदीप एक हिस्ट्रीशीटर है जिसे छह महीने पहले तड़िपार किया गया था। अब जब उसकी जिला बदर की अवधि समाप्त हो गई है, तो वह घर लौट आया है। पुलिस ने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह के मुताबिक, आरोपी की खोज के लिए टीमों का गठन किया गया है। वहीं, उसके पिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।