Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें, कि शनिवार रात 12 बजे बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब रेसिंग के दौरान दो बाइक आईवीआरआई फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में टकरा गईं। इस हादसे में सात युवक शामिल थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
रेसिंग के दौरान हुई टक्कर
घटना रात करीब 12 बजे की है जब आईवीआरआई फ्लाईओवर पर दो बाइकों पर सवार सात युवक रेसिंग कर रहे थे। तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ में दोनों बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों के टुकड़े-टुकड़े हो गए और युवकों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि बाकी छह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बरेली : बाइक रेस लगा रहे युवक की मौत
2 बाइक पर सवार थे 7 युवक
ओवरस्पीड बाइक आपस में टकराने से हुआ हादसा
हादसे में बाइक सवार 1 युवक मौत 6 घायल@Uppolice @bareillypolice #Bareilly pic.twitter.com/G8OrMMLWVp
— News1India (@News1IndiaTweet) November 3, 2024
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल युवकों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा सकता है।
पुलिस की जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, इस तरह की रेसिंग और तेज रफ्तार से बाइक चलाना कानून का उल्लंघन है और इसके लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सड़कों पर रेसिंग करने से बचें और नियमों का पालन करें।
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल में उनका इलाज कराने में जुटे हुए हैं और सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।