Prayagraj: प्रयागराज में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा के समाजवाद को अपराधियों और माफियाओं का ‘प्रोडक्शन हाउस’ करार दिया और कहा कि समाजवादी आंदोलन, जो आदर्शों और मूल्यों पर आधारित था, अब सपा के हाथों में अपराध और माफियाओं की राजनीतिक संरक्षण का अड्डा बन गया है। योगी ने सपा पर कटाक्ष करते हुए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधियों का नाम लिया और आरोप लगाया कि ये सभी सपा के “प्रोडक्शन” हैं। योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ का ‘सीईओ’ और ‘ट्रेनर’ करार दिया। साथ ही उन्होंने भाजपा के उम्मीदवारों को वोट देकर विकास और सुरक्षा की गारंटी का भरोसा दिलाया।
सपा पर हमला, अतीक और मुख्तार का किया जिक्र
रविवार को Prayagrajपहुंचे सीएम योगी ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटवा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, और खान मुबारक जैसे अपराधी सपा के संरक्षण में पनपे हैं। योगी ने आरोप लगाया कि इन अपराधियों को सपा ने ‘प्रोडक्शन हाउस’ की तरह तैयार किया और ये सभी लोग प्रदेश को बदनाम करने में शामिल रहे। योगी ने यहां तक कहा कि राजू पाल की हत्या करने वाला भी सपा का ही शिष्य था, जिसने Prayagraj की शांति को भंग किया।
समाजवादी आंदोलन का रूपांतर
योगी आदित्यनाथ ने सपा के समाजवाद पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के बाद समाजवादी आंदोलन आदर्शों और मूल्यों की रक्षा के लिए शुरू हुआ था, जिसमें जय प्रकाश नारायण, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, चंद्रशेखर जी, जनेश्वर मिश्र जी और मोहन सिंह जैसे प्रतिष्ठित नेता जुड़े थे। लेकिन वर्तमान सपा का स्वरूप अपराध और माफियाओं का अड्डा बनकर रह गया है। योगी ने कहा कि प्रदेश में अब एक कहावत चल पड़ी है, “देख सपाई, बिटिया घबराई,” जो दर्शाता है कि सपा के अपराध-समर्थन से लोग किस कदर परेशान हैं।
सपा के पीडीए नारे पर भी कसा तंज
सीएम योगी ने सपा द्वारा 2022 के चुनावों में पेश किए गए ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे पर भी कटाक्ष करते हुए इसे ‘दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस’ करार दिया। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ का सीईओ और शिवपाल यादव को ट्रेनर बताया। योगी ने कहा कि सपा अब अपराधियों को पालने और प्रोत्साहित करने वाली पार्टी बन चुकी है।
भाजपा का समर्थन करने की अपील
Prayagraj रैली के अंत में योगी ने भाजपा के उम्मीदवार दीपक पटेल और धर्मराज निषाद के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद और वंशवाद की राजनीति से दूर है और महान हस्तियों का सम्मान करती है। उन्होंने विकास, सुरक्षा और विरासत की गारंटी देते हुए जनता से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया।