कानपुर। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव (UP byelection) होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कानपुर पहुंचे। वह सीसामऊ सीट से समाजवादी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए चुनाव प्रचार किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी शिवपाल यादव को देखकर मंच पर फूट-फूट कर रोने लगी। इस मौके पर नसीम सोलंकी ने कहा विधायक जी को जेल से छुड़वा दो, हम थक गए हैं; वोट और दुआ दोनों की अपील कर रही।
विधायक जी को जेल से छुड़वा दो
सीसामऊ उपचुनाव (UP byelection) में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने देर रात मंच पर संबोधन के दौरान सबके सामने रो पड़ी। इस दौरान मंच पर शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। नसीम ने रोते हुए कहा कि विधायक जी को जेल से छुड़वा दो। हम थक गए हैं। बस ये आखिरी लड़ाई है। वोट की अपील करती हूं और दुआओं की भी। जब नसीम ने बोलना शुरू किया और उनकी आंख से आंसू छलखे, ये देख शिवपाल यादव का भ दिल भर आया। शिवपाल यादव ने कहा कि, नसीम सोलंकी के आंसुओं को हम सभी ने देखा है। ये ऐसा समय बीजेपी ने पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं मां-बेटियों के साथ भय फैलाने का काम किया है। जनता बीजेपी को 2027 में सत्ता से बेदखल करेगी। नसीम के आंसू बेकार नहीं जाएंगे।
लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि आपने देखा है कि बीजेपी जब से प्रदेश में आई, सभी वर्ग के लोगों को परेशान करने का काम किया है। बीजेपी के लोग झूठे और बेईमान है। काम कुछ करते नहीं, झूठ बोलते हैं। शुरू से झूठ बोलते हैं। बीजेपी ने कहा था कि अच्छे दिन लाएंगे और खातों में लाखों रुपए डालेंगे। कहा था 2 करोड़ नौजवान को नौकरी देंगे। लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। बीजेपी नफरफ फैलाने के साथ बांटने का कार्य कर रही है। लोकसभा चुनाव में समाजवादियों ने इन्हें करारी शिकस्त दी। उपचुनाव में भी 9 की 9 सीटों पर सपा की जीत तय हैं। शुरूआत हो चुकी है और 2027 में जनता इनका बुरिया बिस्तर बांध देगी।
भाजपाई खुद सबसे बड़े दंगाई
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाई खुद सबसे बड़े दंगाई हैं। लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा भेष बदलकर झूठ बोल रहे हैं। जब-जब जरूरत पड़ी है तो सपा ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की है और जरूरत पड़ने पर उन पर कठोर कार्रवाई भी की है। सबसे ज्यादा गुंडे कहां है, ये सबको पता है। समाजवादी लोग हर तबगे का विकास करते हैं। पीडीए हर तबगे के न्याय के लिए बना है। पीडीए से बीजेपी के लोग डरे हुए हैं और इसी के कारण अब नए-नए नारों का प्रयोग हो रहा है।
यह भी पढ़े: खतरे में आई जज की जान, चौकी में घुसकर बचाई जान, सुंदर भाटी केस में नाम
सोलंकी ही सीसामऊ
जनसभा में विधायक (UP byelection) अमिताभ बाजेपई ने कहा कि इरफान सोलंकी शेर है। सीसामऊ सीट ही सोलंकी है सोलंकी ही सीसामऊ है। सरकार ने इस सीट को छल से खाली कराया है। लोकसभा चुनाव से पहले इरफान जेल में था। लेकिन बावजूद इसके बीजेपी सीसामऊ सीट से 27 हजार वोटों से हार गई। पुलिस पर हमला बोलते हुए अमिताभ ने कहा कि थोड़ा सैंपल फजलगंज थाने में परसों दिखाया, चाहेंगे तो पूरी पिक्चर दिखाएंगे। ये इंडिया गठबंधन है, किसी से पीछे नहीं रहने वाला है।
नसीम सोलंकी के लिए वोट मांगा
करीब 60 हजार दलित वोटर को सपा के पक्ष में करने के लिए शिवपाल सिंह यादव ने आज प्रचार किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे चुन्नीगंज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने नसीम सोलंकी के लिए वोट मांगा। राजनीतिक (UP byelection) गलियारों की माने तो सपा ने योगी की जनसभा के बाद शिवपाल यादव को उतारा है। शिवपाल यादव को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है और लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने बेजोड़ प्लान से सपा को जिताने में अहम रोल निभाया। अखिलेश यादव भी जल्द सीसामऊ में रोड शो और जनसभा कर सकते हैं।