Airplane Safety Rule: अगर आप कभी प्लेन में बैठे हैं, तो एयर होस्टेस ने आपसे जरूर कहा होगा कि फोन बंद कर दें या फ्लाइट मोड में डाल दें। जो लोग अक्सर सफर करते हैं, वे इसे अपनी आदत बना चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने को क्यों कहा जाता है? और अगर गलती से फ्लाइट मोड लगाना भूल गए, तो क्या होगा?हाल ही में एक पायलट ने इस बारे में बताया कि फ्लाइट मोड क्यों जरूरी है। उसने एक वीडियो में इसकी पूरी वजह समझाई, जो जानने के बाद आपको यह नियम फॉलो करना आसान लगेगा।
फ्लाइट मोड क्या है?
फ्लाइट मोड फोन का एक ऑप्शन है जो आपके फोन के नेटवर्क कनेक्शन को बंद कर देता है। इसे ऑन करने के बाद फोन पर न कोई कॉल आएगी और न आप किसी को कॉल कर पाएंगे।इंटरनेट काम करना बंद कर देगा फोन पूरी तरह से नेटवर्क और रेडियो सिग्नल्स से कट जाएगा।
फोन बंद करने की असली वजह
पायलट ने बताया कि फ्लाइट मोड को ऑन करना सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। जब प्लेन टेकऑफ करता है या लैंड करता है, तो आपके फोन से निकलने वाली रेडियो वेव्स पायलट के रेडियो सिग्नल्स में गड़बड़ी कर सकती हैं। इससे पायलट को दिक्कत होती है।अगर भूल गए तो?अगर आप फ्लाइट मोड लगाना भूल गए, तो प्लेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। पायलट ने कहा, “प्लेन न तो गिरेगा और न ही किसी सिस्टम में खराबी आएगी।” लेकिन फिर भी यह नियम फॉलो करना जरूरी है ताकि किसी को परेशानी न हो।
रेडियो वेव्स कैसे दिक्कत देती हैं
पायलट ने बताया, “अगर फ्लाइट में 100-150 लोग हैं और उनमें से 3-4 लोग फ्लाइट मोड ऑन नहीं करते, तो उनके फोन रेडियो टावर से कनेक्ट होने की कोशिश करेंगे। इससे पायलट के हेडसेट में गड़बड़ी हो सकती है।”उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, “एक बार मेरे हेडसेट में अजीब-अजीब आवाजें आने लगीं। यह रेडियो वेव्स की वजह से हो रहा था। जब चेक किया गया, तो पता चला कि कुछ लोगों ने फ्लाइट मोड ऑन नहीं किया था। इससे पायलट का ध्यान भटक सकता है और उन्हें दिक्कत हो सकती है।”