नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है। वह भारत के भविष्य के क्रिकेटर्स पर बारीकी से नजर रखते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बड़ी जानकारी आमलोगों तक पहुंचाई हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने गांव की एक 13 वर्ष की लड़की, जिसका नाम सुशीला है, उसकी जमकर प्रशंसा की है। साथ ही सुशीला की गेंदबाजी एक्शन के कायल हो गए और सोशल मीडिया पर लड़की के गेंदबाजी करती हुई वीडियो अपलोड की। सचिन ने लड़की की गेंदबाजी एक्शन की तुलना भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से की। जहीर भी काफी प्रभावित हुए और इस लड़की की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके।
जहीर खान ने लिखा शानदार
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया। वीडियो में 13 वर्ष की सुशीला बाएं हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी। तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा, ’शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है। जवाब में जहीर ने लिखा, बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो आने के बाद यूजर्स शेयर करने के साथ ही कमेंट भी लिख रहे है।
कौन हैं सुशीला मीना
सुशीला मीना मूलरूप से राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली हैं। सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है। बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। उनके पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जबकि मां शांति बाई मीणा हैं। सुशीला स्कूल लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं। सुशीला 130 से 135 किमी प्रतिघंटे से गेंदबाजी करती है। साथ ही वह चौके-छक्के मारने में भी सक्षम हैं।
लोग बता रहे लेडी जहीर खान
सचिन तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कारपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिए मदद का प्रस्ताव भी आया है। ुशीला के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है। तेंदुलकर के वीडियो शेयर करने के बाद ट्रेंड में सुशीला सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद सुशीला मीणा गूगल में खूब सर्च की जा रही हैं। वे गूगल की टॉप ट्रेंड में हैं।