कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के डंबरपुरवा गांव में नालियों बनाई जा रही है। नाली निर्माण में श्रीराम लिखी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आक्रोशित हो गए। उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए इसका विरोध किया। मजदूर-ठेकेदार मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर टिकरा चैकी इंचार्ज अनिल मालिक मौके पहुंचे और ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह को बुलवाया।
बिठूर थानाक्षेत्र का मामला
बिठूर थानाक्षेत्रके डंबपुरवा गांव में ग्राम प्रधान नालियों का निर्माण कार्य करवा रहा है। निर्माण कार्य एक ठेकेदार को दिया गया है। ग्रामीण विवेक पांडेय ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर मजदूर नालियों में भगवान श्रीराम लिखी हुई ईंट लगा रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के चलते ठेकेदार लेबर-मिस्त्री को लेकर वापस चला गया। राकेश बाजेपेई का कहना है कि नालियों में गंदा सीवर का पानी बहता है और ऐसी जगह भगवान श्रीराम के नाम की ईंट का प्रयोग उनकी आस्था को चोट पहुंचाता है।
प्रधान ने हटवाई ईंट
ग्रामीणों की मांग है कि जिन श्रीराम लिखी ईंट से अब तक नाली निर्माण हुआ उन्हें हटवाकर किसी और मार्क के नाम की ईट का प्रयोग होना चाहिए। ग्राम प्रधान ने श्रीराम लिखी ईंट को हटवा दिया और दूसरे मार्क की ईट मंगवाकर निर्माण कराने की बात कही। ग्राम प्रधान के इस कदम के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ठेकेदार ने एक समुदाय को आहत करने के कारण श्रीराम लिखी ईटों को नालियों में लगवाया है। ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए।
ठेकेदार से होगी पूछताछ
करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद चैकी इंचार्ज के कहने पर ग्रामीण शांत हुए। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्हें श्रीराम लिखी ईटों के बारे में जानकारी नहीं थी। ईंट एक दुकान से मंगवाई गई थीं। ठेकेदार से इस पर बात की जाएगी। मामले पर चैकी इंचार्ज ने कहा कि फिलहाल किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी। फिर भी हम पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। ठेकेदार से पूछताछ की जाएगी।