IND vs AUS 4th Test Live Score : इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है। मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल बेहद महत्वपूर्ण रहा। पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6 था। इसके बाद खेल जारी रखते हुए स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए। सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक लगाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। फिलहाल जायसवाल और कोहली के आउट होने के बाद से भारत के उपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
IND vs AUS 4th Test Live Score
(13:47 AM) 164/5 पर सिमटी भारतीय टीम
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारत की आधी टीम आउट हो चुकी है और टीम का स्कोर 164/5 है। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 310 रन पीछे है। फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 111 रन और चाहिए। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा नाबाद लौटे हैं और वे भारत की उम्मीदों को बनाए हुए हैं।
(12:28 AM) 36 पर विराट कोहली आउट
विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने आउट कर दिया। उन्होंने 86 गेंदों में 36 रन बनाए और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। यशस्वी के आउट होते ही विराट का ध्यान भटक गया और वे चौथे-पांचवें स्टंप की गेंद को रोकने के प्रयास में गेंद पर चूक गए।
(12:28 AM) 82 पर यशस्वी आउट
यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट होकर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट कर दिया। मिड ऑन पर एक रन लेने के प्रयास में वे काफी आगे निकल गए और उन्हें रन आउट कर दिया गया। इससे पहले, एक गेंद पहले ही उनके और उनके साथी बल्लेबाज के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हुई थी।
(12:07 AM) भारत का स्कोर 130 के पार
(11:11 AM) मिचेल मार्श को गेंदबाजी पर लाने पर मजबूर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिचेल मार्श को गेंदबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुख्य गेंदबाजों के 2-2 स्पेल समाप्त होने के बाद मार्श को आक्रमण पर लगाया गया।
(11:11 AM) यशस्वी जायसवाल का 81 गेंदों में शानदार अर्धशतक
(10:18 AM) टी ब्रेक से पहले भारत को दूसरा बड़ा झटका
(10:00 AM) भारत के 50 रन पूरे
भारत ने 50 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन टीम ने केवल एक ही विकेट खोया है। यह विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्होंने ओपनर के तौर पर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।