New Year 2025: टीवी के सितारे नए साल का जश्न पूरे जोश और मस्ती के साथ मना रहे हैं। एक्ट्रेस चारू असोपा दुबई में नए साल का स्वागत करती नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दीं। खास बात ये रही कि चारू ने अपने एक्स पति राजीव सेन के साथ भी एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में दोनों बेहद स्टनिंग लग रहे थे। कैप्शन में चारू ने लिखा, दुबई से इंडिया को हैपी न्यू ईयर।
शहनाज गिल ने बिखेरा जादू
शहनाज गिल ने अपने ग्लैमरस फोटोशूट से नए साल का जादू बिखेरा। ब्लैक स्कर्ट, हाई नेक स्वेटर और हाई हील बूट्स में शहनाज का स्टाइलिश लुक देखते ही बनता था। हाई पोनी और मिनिमल मेकअप के साथ उनका अंदाज बेहद खूबसूरत रहा।
वहीं,चारू और राजीव की बॉन्डिंग ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। अलग होने के बावजूद दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ खास पलों में नजर आते हैं। इससे पहले, 28 दिसंबर को राजीव ने भी चारू और बेटी की दुबई की तस्वीरें शेयर की थीं।
निया शर्मा
निया शर्मा ने अपने घर पर फैमिली के साथ नए साल का स्वागत किया। पिंक वन पीस ड्रेस और व्हाइट हुडी पहने, बालकनी में पोज देती निया का यह सिंपल और क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आया।
यह भी पढ़े : Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फैमिली वेकेशन की तस्वीरें वायरल, नए सदस्य ने खींचा ध्यान
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने ससुरालवालों के साथ नए साल का जश्न मनाया। गेम्स खेलते हुए और जेठ-जेठानी संग पोज देते हुए उन्होंने खूब मस्ती की। उनके पति विक्की जैन के साथ उनका कैंडिड स्टाइल भी फैंस को खूब भाया। इस मौके पर अंकिता की मां भी शामिल रहीं। टीवी जगत के इन सितारों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया है।