नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से अपने फैसलों से बड़े-बड़े लोगों को चकित कर देते हैं तो वहीं इशारों-इशारों पर ही दुश्मनों को भी ठीक कर देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा 13 जनवरी को देखने को मिला। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान उनका डिफरेंट लुक दिखा। उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट और पैंट पहन रखी थी और हुडी सिर पर थी। आंखों पर काला चश्मा, हाथों में ब्लैक कलर के ग्लब्स और पैरों में ब्लैक कलर के ही शूज पहने हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी के इस लुक ने सोशल मीडिया के यूजर्स को अपना मुरीद बना दिया तो पाकिस्तानी आतंकी और उनको पालने वाले आका थर-थर कांपने लगे।
जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया। पीएम मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया। साथ ही आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग के निर्माण कार्य से जुड़ी टीम से बातचीत की। टीम ने सुरंग के निर्माण की प्रक्रिया और इससे संबंधित चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। टीम ने बताया कि इस परियोजना में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद सुरंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
कुछ इस तरह से बोले पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया। अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया.। उन्होंने अपनी जान गवाई, लेकिन हम अपने संकल्प पर अठिग रहे। मेरे श्रमिक साथी अठिग रहे। किसी ने भी घर वापस जाने के लिए नहीं कहा। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पूर्ण समर्पण करता हूं।
दिल में बसता है जम्मू-कश्मीर
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों को देखकर दिल खुश हो जाता है। दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यहां कि कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी और जैसा अभी मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मेरा कितने लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है। और यहां आता हूं तो बरसो पहले के दिन याद आ जाते हैं। और जब मैं बीजेपी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था।
एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में रेल डिविजन का शिलान्यास करने का मौका मिला था। आज मुझे सोनमर्ग टनल, देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है और आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मैं जब सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था तो इससे सोनमर्ग के साथ-साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी भी बहुत आसान होगी। अब बर्फबारी के कारण या फिर बारिश के मौसम में लैंड स्लाइड से रास्ते बंद होने की परेशानी होती थी, वो कम होगी।
पूरी दुनिया हैरत में
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, दुनिका की सबसे ऊंची टनल यहां बन रही हैं, केबल ब्रिज यहां बन रहे हैं। दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है। हमारे चेनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर पूरी दुनिया हैरत में है। अभी पिछले ही हफ्ते इस ब्रिज पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ है। कश्मीर की रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने वाले ब्रिज और टनल के प्रोजेक्ट, श्रंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी, कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेस वे आज जम्मू-कश्मीर में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े 42 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इनमें से चार नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हैं।
6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग
बता दें, यह सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है, जो जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिहाज से बेहद अहम है। 6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी। इसके खुलने से इस मार्ग पर सभी मौसमों में यातायात की सुविधा होगी और पहले की तरह सर्दियों में बंद होने वाली सड़क साल भर खुली रहेगी। उम्मीद है कि सुरंग के निर्माण से सोनमर्ग क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सोनमर्ग, जो पहले सर्दियों में यातायात की बाधाओं का सामना करता था, अब पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन सकता है।
2,700 करोड़ रुपये में बनी सुरंग
करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पुल लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगा। यह लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगा। जेड मोड़ सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही डेडिकेटेड एस्केप टनल के जरिए ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा।