Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ 2025 की चर्चित मॉडल और एंकर हर्षा रिछारिया को लेकर हाल ही में यह खबरें फैल रही थीं कि उन्हें महाकुंभ को छोड़कर जाना पड़ेगा। लेकिन अब हर्षा ने खुद इस पर बयान देकर स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। अखाड़ा परिषद से समर्थन मिलने के बाद हर्षा ने कहा है कि वह महाकुंभ छोड़ने नहीं जा रही हैं।
हर्षा ने कहा कि वह महाकुंभ के अंत तक यहीं रहेंगी और उनका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की सेवा करना है। वह इसके प्रचार-प्रसार में लगी रहेंगी। हर्षा ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात के बाद उनका धन्यवाद भी अदा किया। उन्होंने बताया कि महंत रवींद्र पुरी ने उन्हें अपनी बेटी जैसा मानते हुए आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान के परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा, XYZ कैटेगरी पर टिकी सभी की नज़रें
हर्षा ने यह भी कहा कि अखाड़ा परिषद का समर्थन पाकर उन्हें बहुत खुशी मिली है। वह भारत में बेटियों को जो सम्मान मिलता है, उससे अभिभूत हैं। हालांकि, कुछ संतों के शब्दों से वह दुखी और निराश हुई थीं, लेकिन अब उनका मन शांत है। हर्षा रिछारिया ने महंत रवींद्र पुरी को अपने पिता समान बताया और उनके आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।
भावुक हुई हर्षा
महंत रवींद्र पुरी ने 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के मौके पर हर्षा को फिर से शाही रथ पर बिठाने और अमृत स्नान में भाग लेने का वादा किया है। पहले शाही स्नान के दौरान हर्षा को शाही रथ पर बिठाए जाने और अमृत स्नान में स्थान देने पर संतों ने आलोचना की थी, जिसके बाद हर्षा ने भावुक होकर वीडियो जारी किया था, जिसमें वह रोती नजर आई थीं।