Maha kumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं, पुलिस ने एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था और रविवार को संगम में स्नान करने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया।
डेढ़ साल से फरार था शराब तस्कर
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रवेश यादव के रूप में हुई है, जो राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश यादव पर शराब तस्करी का गंभीर मामला दर्ज है। वह 29 जुलाई 2023 को भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान हुए एक बड़े शराब तस्करी मामले में शामिल था। उस वक्त पुलिस ने उसके दो साथियों, प्रदीप यादव और राज डोमोलिया, को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रवेश यादव मौका पाकर फरार हो गया था।
महाकुंभ मेले में संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी दौरान, आम लोगों के बीच छिपकर प्रवेश यादव भी संगम में स्नान करने पहुंचा था। पुलिस को उसके मौजूद होने की सूचना मिली, और तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 12ः30 मिनट से लागू हो जाएगा UCC, हालाला, बहुविवाह प्रथा पर रोक…
तस्करी का मामला
भदोही के एसपी ने बताया कि पिछले साल हुई कार्रवाई में अलवर से बिहार तस्करी के लिए लाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई थी। हालांकि, उस वक्त प्रवेश यादव फरार हो गया था। अब महाकुंभ मेले के दौरान पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। इस सतर्कता का ही नतीजा है कि प्रवेश यादव जैसे फरार अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने में सफल हो रही है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा जा रहा है।