Ghaziabad cylinder blast : गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। आग लगते ही सिलेंडर एक एक करके फटने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लगातार हो रहे धमाकों की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक तक नहीं पहुंच पा रही थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल कुमार के मुताबिक, आग लगने के बाद जोर-जोर से धमाके होने लगे। इन धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। लोगों में डर का माहौल बन गया, और कई लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए।
लोग घर छोड़ने पर मजबूर
आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। सांस लेना मुश्किल हो गया। लोग घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत आसपास के घरों को खाली कराया ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि धमाके से पास की दुकानों और होटलों को नुकसान पहुंचा। कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। डर के मारे लोग घरों से दूर खुले मैदानों और सुरक्षित जगहों पर चले गए।
लकड़ी के गोदाम और होटल को नुकसान
एक स्थानीय निवासी के मुताबिक, ट्रक में आग लगने से पास के एक लकड़ी के गोदाम में भी आग पकड़ ली। इसके अलावा, एक घर को भी आग की लपटों ने घेर लिया। वहीं, पास के होटल के शीशे धमाकों की वजह से चकनाचूर हो गए।
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में लगी हुई है, लेकिन बार बार हो रहे विस्फोट से दिक्कतें आ रही हैं। ट्रक के चारों ओर आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं, जिससे कोई भी आसानी से पास नहीं जा सकता।
दमकल टीम ने संभाला मोर्चा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि उन्हें सुबह 4:35 बजे इस घटना की सूचना मिली। तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा।
फिलहाल, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आसपास के घरों और गाड़ियों में लगी आग भी बुझाई जा चुकी है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। हालांकि, नुकसान कितना हुआ है, इसका सही आंकलन बाद में किया जाएगा।