Acharya Satyendra Das health deteriorated : अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ब्रेन हैमरेज के अटैक के बाद उन्हें अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
इलाज के बाद भी हालत हुई गंभीर
आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में दिक्कत और हार्ट की समस्या बताई जा रही है। हालत बिगड़ने पर उन्हें श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से अयोध्या सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल भेजा गया। यहां इलाज के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
सहायक पुजारी साथ में मौजूद
जानकारी के मुताबिक, आचार्य सत्येंद्र दास के साथ उनके सहायक पुजारी प्रदीप दास भी हैं। परिवार और मंदिर से जुड़े लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Doctors की निगरानी में इलाज जारी
लखनऊ के अस्पताल में डॉक्टर आचार्य सत्येंद्र दास की सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उनका कहना है कि अगला 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उनका स्वास्थ्य कैसा प्रतिक्रिया देता है, उसी के आधार पर आगे का इलाज तय किया जाएगा। सभी को उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ होकर अयोध्या लौटेंगे।
राम भक्तों में चिंता, प्रार्थनाओं का दौर जारी
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी होने के कारण आचार्य सत्येंद्र दास का स्वास्थ्य लाखों राम भक्तों के लिए चिंता का विषय बन गया है। जैसे ही खबर फैली, मंदिर परिसर और अयोध्या के अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों ने प्रार्थनाएं शुरू कर दीं। कई श्रद्धालु लखनऊ अस्पताल में भी पहुंचने लगे हैं, ताकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले सकें।