Mamta Kulkarni controversy and spiritual path : रविवार को प्रसारित हुए एक चर्चित टीवी शो में बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की किसी भी संभावना से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, जैसे दूध से घी बन जाता है और वापस दूध नहीं बन सकता, वैसे ही मैं अब फिल्मों में नहीं लौट सकती। वह एक टीवी शो में सभी सवालों का जवाब दे रही थीं।
महामंडलेश्वर बनने पर सफाई
कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि ममता कुलकर्णी ने 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर का पद खरीदा। इस पर उन्होंने कहा, 10 करोड़ तो दूर, मेरे पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते फ्रीज हो चुके हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया, तब मैंने गुरु दक्षिणा के लिए 2 लाख रुपये उधार लिए थे।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद का संघर्ष
ममता ने बताया कि उनके पास जो तीन अपार्टमेंट थे, वे अब रहने लायक भी नहीं बचे। उनमें दीमक लग गए हैं, क्योंकि पिछले 23 सालों से मैंने उन्हें खोला तक नहीं है। मैं किस हाल में जी रही हूं, यह शब्दों में नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने यह भी बताया कि CBI ने उनके खिलाफ गलत तरीके से केस बनाया था। जिस अफसर ने मेरा नाम केस में जोड़ा था, वह कमिश्नर बनना चाहता था। लेकिन बाद में उसे अपमानजनक तरीके से हटा दिया गया। हाईकोर्ट ने भी इस मामले को खारिज कर दिया।
शाहरुख और सलमान का मजेदार किस्सा
ममता कुलकर्णी ने अपनी हिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, शाहरुख और सलमान ने मेरे साथ डांस सीन में शरारत की थी। मास्टरजी ने रात में मुझसे कहा कि सिर्फ मुझे ही डांस करना है। मैंने एक टेक में परफेक्ट डांस कर लिया, और जब कैमरे की तरफ देखा तो दोनों झाड़ियों के पीछे हंस रहे थे। बाद में उन दोनों को घुटनों के बल चलकर शॉट देना पड़ा, और 25 रीटेक लगे!
जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख और सलमान में कौन ज्यादा शरारती था, तो ममता ने बिना झिझक कहा, सलमान ज्यादा शरारती था।
‘घातक’ में आइटम सॉन्ग क्यों किया
जब उनसे पूछा गया कि एक टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने ‘घातक’ में आइटम सॉन्ग क्यों किया, तो उन्होंने बताया, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने मुझसे ऐसा करने का अनुरोध किया था। फिल्म की हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि की वजह से यह फिल्म सात साल तक अटकी रही थी। मैंने स्टेज शो की तरह यह डांस किया, क्योंकि मुझे स्टेज परफॉर्मेंस पसंद है।
फिल्मों में वापसी पर क्या कहा
ममता कुलकर्णी ने एक बार फिर दोहराया कि अब वह फिल्मों में नहीं लौटेंगी। मैं 23 साल तक एक तपस्विनी की तरह रही हूं। मेरे फैन्स मुझे ‘करण अर्जुन’ के सीक्वल में देखना चाहते हैं, लेकिन मैंने संन्यास का रास्ता चुन लिया है। अब वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
स्टारडस्ट मैगज़ीन का विवादित फोटोशूट
ममता से जब पूछा गया कि उन्होंने स्टारडस्ट मैगज़ीन के कवर के लिए अर्धनग्न पोज क्यों दिया, तो उन्होंने बताया, उस वक्त मैं नौवीं क्लास में थी। मुझे स्टारडस्ट वालों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई, जो मुझे अश्लील नहीं लगी। मुझे उस समय सेक्स या नग्नता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।”l
भगवा वस्त्र पहनकर पहुंचीं ममता
ममता कुलकर्णी शो में भगवा वस्त्र पहनकर आई थीं। उन्होंने कटघरे के अंदर कुर्सी पर पालथी मारकर सवालों के जवाब दिए। कई मौकों पर उन्होंने संस्कृत श्लोक भी पढ़े।
रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पर बयान
जब योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि कोई भी पैसे देकर महामंडलेश्वर बन सकता है, तो ममता ने कहा, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी, यह बाबा रामदेव पर छोड़ती हूं।
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जब उनकी आलोचना की, तो ममता ने कहा, वे एक नपी (nappy) वाले धीरेंद्र शास्त्री हैं। जितनी उनकी उम्र है, उतनी मैंने तपस्या की है। मैं महामंडलेश्वर बनना ही नहीं चाहती थी, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे जबरदस्ती यह पद स्वीकार करने को कहा।
मां भगवती के दर्शन का दावा
ममता कुलकर्णी ने दावा किया, मैंने लगातार तीन महीने तक ध्यान किया। बिना पानी पिए पांच दिन तक बैठी रही। 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं।