Lucknow News: पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह के दौरान तेंदुए के हमले से अफरा-तफरी मच गई। दहशत के चलते लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया तो कुछ लोग कमरों में जाकर छिप गए। हालात इतने भयावह थे कि अंदर फंसे लोग घबराकर जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगे।
“बचाओ-बचाओ” की आवाज से गूंज गया लॉन
लॉन के मालिक रहमान के मुताबिक रात करीब साढ़े दस बजे तेंदुआ अचानक लॉन में घुस आया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों में हड़कंप मच गया और जिसने जहां जगह पाई वहां छिपने या भागने की कोशिश करने लगा। पूरे लॉन में “बचाओ-बचाओ” की आवाजें गूंजने लगीं और कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। लॉन के कर्मचारियों ने तुरंत महिलाओं और बच्चों को एक हॉल में सुरक्षित पहुंचाया और बाहर से दरवाजे बंद कर दिए। इस बीच जानकारी मिली कि तेंदुआ दूसरी मंजिल पर पहुंच गया है। स्थिति को संभालने के लिए तेजी से लॉन को खाली कराया गया। कई लोग डर के मारे वहां से भाग गए जबकि कुछ ने लॉन में बने कमरों में शरण ले ली।
तेंदुए की दहाड़ सुन मचा हड़कंप
लॉन में मौजूद हरसेवक प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से तेंदुए को दूसरी मंजिल की ओर भागते हुए देखा। इसके बाद पूरे लॉन में हड़कंप मच गया। इसी दौरान तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी जिससे लोगों की घबराहट और बढ़ गई। हर कोई किसी भी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा हुआ था।
यह भी पढ़े: देर रात योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, 22 PCS अफसरों का हुआ तबादला
दूल्हे की बहन ने पुलिस को किया कॉल
बताया जाता है कि दूल्हे की बहन ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर इस घटना की सूचना दी थी। सबसे पहले पारा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत लॉन को खाली कराया। घबराए मेहमान खाना-पीना छोड़कर वहां से निकल गए। पुलिस ने घराती और बारातियों को लॉन के हॉल और कमरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दी। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने का अभियान शुरू किया। स्थिति को संभालने के लिए दुबग्गा, पारा, काकोरी और मानकनगर थाने की पुलिस को भी बुलाया गया।
लोग लाठी-डंडे लेकर निकले घरों से बाहर
एमएम मैरिज लॉन (Lucknow News) में तेंदुए के हमले की खबर कुछ ही पलों में पूरे इलाके में फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया। लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए जबकि कुछ छतों पर चढ़कर स्थिति पर नजर रखने लगे। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। तेंदुए की मौजूदगी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।