Cancer Vaccine: जल्द शुरू होगा टीकाकरण,महिलाओं में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक खास वैक्सीन लाने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगी। इसे 9 से 16 साल की लड़कियों को लगाया जाएगा, ताकि वे भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकें।
कौन-कौन से कैंसर से मिलेगी सुरक्षा
मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि यह वैक्सीन महिलाओं में सबसे आम पाए जाने वाले कैंसर से बचाव करेगी। इनमें ब्रेस्ट कैंसर, ओरल (मुख) कैंसर और सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन पर रिसर्च लगभग पूरी हो चुकी है और इसके ट्रायल अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
कैंसर के बढ़ते मामलों से सरकार चिंतित
भारत में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार कई अहम कदम उठा रही है। मंत्री जाधव ने बताया कि 30 साल की उम्र के बाद महिलाओं के लिए कैंसर की स्क्रीनिंग जरूरी की जाएगी। इससे बीमारी का समय रहते पता चल सकेगा और सही इलाज किया जा सकेगा। इसके अलावा, सरकार डे-केयर कैंसर सेंटर्स भी बनाने की योजना बना रही है, ताकि शुरुआती चरण में ही कैंसर का इलाज शुरू किया जा सके।
इलाज होगा सस्ता, दवाओं पर कस्टम ड्यूटी खत्म
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। इससे दवाएं पहले से सस्ती हो जाएंगी और मरीजों को कम खर्च में इलाज मिल सकेगा। इसके अलावा, सरकार आयुष स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने और पहले से मौजूद 12,500 केंद्रों को और मजबूत करने पर भी काम कर रही है।
कब से लगेगा यह टीका
अगर सब कुछ सही रहा, तो यह वैक्सीन अगले 5 से 6 महीनों में आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद 9 से 16 साल की लड़कियों को यह टीका दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकेंगी। सरकार इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाने की तैयारी कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कियां इसका फायदा उठा सकें।जल्द ही एक खास वैक्सीन दी जाएगी। यह ब्रेस्ट, ओरल और सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देगी। टीकाकरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। सरकार कैंसर स्क्रीनिंग, सस्ते इलाज और स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने पर भी काम कर रही है।