Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध घुसपैठियों और बिना अनुमति लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य और राष्ट्र की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
गुरुवार देर शाम हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने सड़क पर वेंडर्स की वजह से लगने वाले जाम, अवैध टैक्सी स्टैंड और अन्य अव्यवस्थाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने थाना स्तर पर इन समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
अवैध लाउडस्पीकरों पर भी होगी सख्ती
सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के बज रहे लाउडस्पीकरों (Uttar Pradesh) को लेकर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कई इलाकों से इस संबंध में शिकायतें मिली हैं जहां धार्मिक परिसरों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में तुरंत नोटिस जारी करें और यदि लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।
यह भी पढ़े: Mayawati attack: मायावती का कांग्रेस पर तीखा हमला, राहुल गांधी को दी नसीहत
पहले भी उठा चुके हैं यह मुद्दा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों से पहले सीएम के निर्देश
सीएम योगी ने होली, रमजान, चैत्र नवरात्र और राम नवमी जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात हो -सीएम
उन्होंने स्पष्ट (Uttar Pradesh) किया कि परंपरा के विपरीत किसी भी नए आयोजन की अनुमति न दी जाए। होलिका दहन और होलिकोत्सव को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील बताते हुए उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पैदल गश्त और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का आदेश दिया ताकि शरारती तत्व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।