Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपनी आने वाली फिल्म ‘रात अकेली है पार्ट 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। शूटिंग स्थल परेड स्थित कोतवाली में 20 फरवरी की रात शूटिंग के दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस घटना में चालक घायल हो गया, हालांकि नवाजुद्दीन पूरी तरह सुरक्षित रहे। ऐसे में शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे की है, जब एक सीन की शूटिंग के दौरान चालक ने तेज रफ्तार में कार घुमाई, लेकिन स्टेयरिंग व्हील अनियंत्रित हो गया और वाहन सीधे कोतवाली की दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। मौके पर मौजूद प्रोडक्शन टीम तुरंत हरकत में आई और चालक को अस्पताल पहुंचाया।
बता दें, कि कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश पांडे ने बताया, कि गेट से अंदर प्रवेश के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी, जिससे चालक को चोट लगी। हालांकि, कुछ देर बाद शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई।
फिल्म की शूटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह
‘रात अकेली है पार्ट 2’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग रविवार से कानपुर में चल रही है। पहला शूट Filming Methodists स्कूल में हुआ था, जबकि सोमवार और मंगलवार को कोतवाली थाने में कुछ महत्वपूर्ण दृश्य दिखाए गए।
फिल्म में यह कलाकार भी आएंगे नजर
बताया जा रहा है, कि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे और अखिलेश मिश्रा भी नजर आएंगे। शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फैंस की भारी भीड़ कोतवाली थाने के बाहर अपने पसंदीदा अभिनेता की झलक पाने के लिए जुटी है। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया।
इतने दिन और चलेगी शूटिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले 5 दिनों तक कानपुर में जारी रहेगी। लोकेशनों में जाजमऊ का सिद्धनाथ घाट, सीसामऊ और अन्य इलाके शामिल हैं। बता दें, कि ‘रात अकेली है’ एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी, जो साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब इसके सीक्वल की शूटिंग जोर-शोर से जारी है, जिसमें कई नए और दिलचस्प घटनाक्रम जुड़ने वाले हैं।
रात अकेली है पार्ट 1 में क्या थी कहानी
बता दें, कि लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए नेटफ्लिक्स लगातार बेहतरीन फिल्में पेश कर रहा था। इसी बीच 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘रात अकेली है को रिलीज किया गया जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया.
इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक पुलिस अधिकारी, जटिल यादव का किरदार निभा रहे थे, जबकि राधिका आप्टे एक परिवार की बहू के रूप में नजर आई थीं।
बता दें, कि नवाजुद्दीन और राधिका पहले भी ‘सेक्रेड गेम्स’ में साथ काम कर चुके हैं, जहां दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब एक बार फिर यह जोड़ी ‘रात अकेली है’ में सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।