• About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact
Saturday, August 16, 2025
news 1 india
  • Login
  • Home
  • News
    • Politics
    • Business
    • World
    • Science
  • Entertainment
    • Gaming
    • Music
    • Movie
    • Sports
  • Tech
    • Apps
    • Gear
    • Mobile
    • Startup
  • Lifestyle
    • Food
    • Fashion
    • Health
    • Travel
No Result
View All Result
news 1 india
No Result
View All Result
Home Latest News

जानिए विराट कोहली कैसे बने बड़े मंच के सरपंच, भारत के ‘सुरमा’ ने ऑस्ट्रेलिया के सपने को कुछ इस अंदाज में किया चकनाचूर

India vs Australia Champions Trophy 2025 : विराट कोहली की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया पर दर्ज की जीत, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।

by Vinod
March 5, 2025
in Latest News, क्रिकेट न्यू़ज, खेल, राष्ट्रीय
0
491
SHARES
1.4k
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप 2023 के फाइनल की हार का बदला अपने ही अदांज में लिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉलर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया टीम को 264 रन पर समेट दिया। जवाब में ‘द चेस मास्टर’ विराट कोहली की जुझारू पारी के दम पर भारतीय टीम ने कंगारूओं को 4 विकेट से पटखनी देते हुए फाइनल का टिकट बुक करा लिया। 4 मार्च को खेले गए हाईप्रोफाइल मैच में एकबार फिर विराट कोहली बड़े मैच के ‘सरंपच’ बने। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली, जिसमें सिर्फ 5 चौके किंग ने जड़े।

स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आलआउट हो गई। कपूर कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए। शुरूआती विकेटों के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला, उन्होंने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ग्लेंन मैक्सवेल ने 7 तो एलेक्स कैरीं ने 61 रन बनाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पारी में स्टीव स्मिथ समेत 3 विकेट लिए। वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे, उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 48 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे।

Related posts

Janmashtmi 2025

इस मंदिर में राधा नहीं, रुक्मिणी के साथ विराजते हैं भगवान कृष्ण जानिए इस अनोखी परंपरा के पीछे की वजह!

August 16, 2025
कौन हैं यूपी STF के ‘सुपरकॉप’ DSP दीपक कुमार सिंह और धर्मेश कुमार शाही, जिन्हें मिला गैलेंट्री मेडल

कौन हैं यूपी STF के ‘सुपरकॉप’ DSP दीपक कुमार सिंह और धर्मेश कुमार शाही, जिन्हें मिला गैलेंट्री मेडल

August 15, 2025

तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 43 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की और भारत को संभाला। श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस के आउट होने के बावजूद कोहली क्रीज पर डटे रहे और भारत को जीत के करीब लेकर गए। कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। हार्दिक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिला दी। भारत इसके साथ ही लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।

नॉकआउट मैचों में खेलीं 7 अहम पारियां

विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप कीं और रनचेज आसान बना दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब विराट ने बड़े मैच में बड़ी पारी खेली। वे इससे पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में 7 अहम पारियां खेलकर टीम को जिता चुके हैं।

विराट कोहली ने जितवाया टी20 वर्ल्डकप

2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बुरी तरह आउट ऑफ फॉर्म रहे। सेमीफाइनल तक उनके बैट से एक भी फिफ्टी नहीं आई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में भारत की तीन विकेट जल्दी गिर गए। जल्दी विकेट गिरने के बाद विराट ने अक्षर पटेल के साथ संभलकर बैटिंग की। दोनों ने 72 रन की पार्टनरशिप की। विराट ने 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। टीम ने 176 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 169 पर ही रोक दिया। मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

कोहली यहां भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे

2014 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने साउथ अफ्रीका आ गई। प्रोटियाज ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए। डेल स्टेन, इमरान ताहिर, और एल्बी मोर्केल की बॉलिंग के सामने टीम ने पावरप्ले में पहला विकेट गंवा दिया। 10 ओवर में 77 रन पर टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। आखिरी 10 ओवर में 96 रन की जरूरत, कोहली एक एंड पर टिक गए। उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले। 5 चौके, 2 छक्के लगाकर महज 44 गेंद पर 72 रन बनाए और टीम को 5 गेंद पहले ही जीत दिला दी। कोहली यहां भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया

2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और इंग्लैंड का सामना हुआ। बारिश के कारण मैच को 20-20 ओवर का किया गया। भारत ने पहले बैटिंग की और 19 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिए। कोहली बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनके सामने 66 रन तक 5 विकेट गिर गए। कोहली ने फिर रवींद्र जडेजा के साथ पारी संभाली। 34 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 43 रन बनाए। उनकी पारी से टीम ने 129 रन का स्कोर खड़ा किया। मेजबान इंग्लैंड जवाब में 124 रन ही बना सकी और भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

और भारत ने मैच जीत लिया

अक्टूबर 2023 तक विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में फिफ्टी बहुत लगाई थीं, लेकिन शतक एक भी नहीं आया। 15 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम का सामना न्यूजीलैंड से मुंबई में हुआ। ओपनर्स से अच्छी शुरुआत के बाद पहले पावरप्ले में कोहली बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 117 रन की पारी खेली। वनडे करियर का 50वां और आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक लगाकर टीम को 397 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड 327 रन ही बना सका और भारत ने मैच जीत लिया।

नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेशी टीम शानदार फॉर्म में थी। टीम ने ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बर्मिंघम की सीमिंग कंडीशन में भारत से मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। टीम के पास मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान जैसे बॉलर्स थे। 265 रन के जवाब में शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 153 बॉल पर 178 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 123 रन की पारी खेली। विराट शतक से चूक गए, लेकिन 96 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

नॉटआउट पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए 181 रन ही बना सका। छोटे टारगेट के सामने विराट ने शानदार 58 रन की नॉटआउट पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। श्रीलंका के टॉप क्लास बॉलर नुवान कुलसेकरा और लसिथ मलिंगा के सामने 182 रन का टारगेट बनाने में भी भारत को 35 ओवर लग गए।

28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया

2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। टीम को 28 साल से खिताब का इंतजार था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और 274 रन बना दिए। मुश्किल टारगेट के सामने भारत ने 31 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। कोहली नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने गौतम गंभीर के साथ 83 रन की बेहद अहम पार्टनरशिप की। कोहली ने 35 रन ही बनाए, लेकिन गंभीर के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को शतक के पार पहुंचा दिया। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में यह उनकी पहली बड़ी पारी रही। इस पारी की नींव के दम पर टीम ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया।

 

Tags: Champions Trophy 2025
Share196Tweet123Share49
Previous Post

Farmer Protest: पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर सील.. पुलिस ने रोका तो सड़कों पर धरने पर बैठे किसान

Next Post

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें 11 प्रतिशत तक कैसे उछले स्टॉक्स ?

Vinod

Vinod

Next Post
Adani Group

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें 11 प्रतिशत तक कैसे उछले स्टॉक्स ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news 1 india

Copyright © 2017 JNews.

Navigate Site

  • About
  • Advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact

Follow Us

No Result
View All Result
  • Home
  • News
    • Politics
    • Business
    • World
    • Science
  • Entertainment
    • Gaming
    • Music
    • Movie
    • Sports
  • Tech
    • Apps
    • Gear
    • Mobile
    • Startup
  • Lifestyle
    • Food
    • Fashion
    • Health
    • Travel

Copyright © 2017 JNews.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

Go to mobile version