Share Market Performance Today : आज, 25 मार्च 2025 को, शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 32.81 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 78,017.19 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 10.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,668.65 के स्तर पर पहुंचा। हालांकि, दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। सेंसेक्स एक समय 78,296.28 तक पहुंच गया था, लेकिन बिकवाली बढ़ने से यह बढ़त कायम नहीं रह सकी।
इंडसइंड बैंक के शेयरों में भयानक गिरावट
इनके अलावा, आज बजाज फिनसर्व के शेयर 2.16 प्रतिशत, इंफोसिस 1.71 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.21 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.98 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.94 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.94 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.30 प्रतिशत, टीसीएस 0.29 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के शेयर 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज इंडसइंड बैंक के शेयर 5.09 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.89 प्रतिशत, सनफार्मा 1.42 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.39 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.23 प्रतिशत, एसबीआई 1.07 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.04 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.96 प्रतिशत और पावरग्रिड के शेयर 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
किन शेयरों में तेजी और गिरावट?
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 10 के शेयरों में बढ़त रही, जबकि 20 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.32% चढ़े, जबकि जोमैटो के शेयरों में 5.57% की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5.09% की गिरावट देखी गई, वहीं बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में क्रमशः 2.16%, 1.71% और 1.21% की बढ़त देखने को मिली।
बाजार में उतार-चढ़ाव क्यों?
बीते छह दिनों से बाजार में लगातार मजबूती बनी हुई थी, लेकिन आज हल्की गिरावट देखने को मिली। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में जारी अस्थिरता बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। इसके चलते निवेशकों में थोड़ा सतर्कता का माहौल दिखा।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
निवेशकों को मौजूदा बाजार परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर फैसले लेने चाहिए। जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं, उन्हें अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करनी चाहिए और अच्छी कंपनियों के शेयरों में निवेश जारी रखना चाहिए। वहीं, जो निवेशक कम समय के लिए ट्रेडिंग कर रहे हैं, उन्हें स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल कर जोखिम को सीमित करने पर ध्यान देना चाहिए।
Note : यह जानकारी सूचना मात्र है। News1India द्वारा निवेशकों को सतर्क रहकर सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी जाती है।