ChatGPT Ghibli : ChatGPT ने एक दिन पहले अपनी नई सर्विस, GPT-4o इमेज जनरेटिव का ऐलान किया, और महज 24 घंटों के अंदर ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। खासकर Ghibli स्टाइल इमेजेस वायरल हो गईं हैं। इस ट्रेंड को Zomato से लेकर OpenAI के CEO Sam Altman तक, कई लोगों ने अपनाया और अपनी तस्वीरें इस स्टाइल में शेयर की हैं।
Ghibli स्टाइल, जापानी एनीमेशन स्टूडियो और फिल्ममेकर हयाओ मियाजाकी द्वारा बनाए गए विशिष्ट एनीमेशन का रूप है, जो दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। ChatGPT ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इस अद्भुत आर्ट फॉर्म को Ghibli नाम देकर इसे एक नया आयाम दिया है, जिससे अब यूजर्स अपनी इमेज को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं।
प्रीमियम वर्जन के साथ मिल रहा है ये फीचर
ChatGPT के प्रीमियम वर्जन में यूजर्स को यह नया आर्ट फीचर उपलब्ध हो रहा है, जिसके द्वारा वे Ghibli स्टाइल इमेज बना सकते हैं और इन्हें इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं। यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया है। ChatGPT का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 20 डॉलर प्रति महीने का शुल्क देना पड़ता है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ वे Ghibli स्टाइल जैसी वायरल इमेज बनाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ChatGPT के यूजर्स टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल, सोरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Salman Khan का ईद से पहले खास संदेश, पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन…
Zomato ने भी किया पोस्ट
वायरल कंटेंट के इस ट्रेंड में Zomato भी पीछे नहीं रहा। बुधवार को Zomato ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Ghibli स्टाइल में एक इमेज पोस्ट की, जिसे देखकर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। OpenAI के CEO Sam Altman ने भी Ghibli स्टाइल में एक इमेज बनाई और इसे अपने X प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट किया। यह भी इस नए ट्रेंड को अपनाने वाले कई प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हो गया।
चिंता जताते हुए कुछ नज़र आए लोग
हालांकि, ChatGPT के इस नए फीचर के बारे में कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, जिसमें इमेज, ऑडियो और म्यूजिक जैसी कला रूपों का भी समावेश है, वह पारंपरिक आर्ट फॉर्म्स में घुसपैठ कर रहा है और इससे कला की वास्तविकता पर असर पड़ सकता है।