Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन को सुख-शांति और समृद्धि से भरने में मदद करता है। जब हम घर बनवाते हैं या सजावट करते हैं, तो वास्तु के नियमों का ध्यान रखना जरूरी होता है। कई बार हम अनजाने में ऐसी चीजें अपने घर में रख लेते हैं, जो हमारे जीवन में परेशानियां बढ़ा सकती हैं। अगर बहुत कोशिशों के बावजूद भी जीवन में शांति और पैसा नहीं टिक रहा, तो हो सकता है उसके पीछे वास्तु दोष जिम्मेदार हो।
आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए और क्यों।
बेड के नीचे न रखें सामान
बहुत से लोग जगह की कमी के कारण बेड के नीचे पुराने कपड़े, डिब्बे या अन्य चीजें रख देते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि भी हो सकती है। बेहतर है कि बेड के नीचे साफ-सफाई रखें और खाली रखें।
दुखद या अकेलेपन वाली तस्वीरें न लगाएं
अगर आपके घर की दीवारों पर ऐसी पेंटिंग लगी है जिसमें कोई उदासी, अकेलापन या हिंसा दिखाई दे रही है, तो उसे तुरंत हटा दें। वास्तु कहता है कि ऐसी तस्वीरें घर की पॉजिटिव एनर्जी को खत्म कर देती हैं और मानसिक तनाव बढ़ाती हैं। इसके बजाय, खुशहाल परिवार या प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें लगाएं।
कांटे वाले पौधों से करें परहेज
आजकल सजावट के लिए कैक्टस जैसे कांटे वाले पौधे घरों में रखना फैशन बन गया है, लेकिन वास्तु शास्त्र इसे सही नहीं मानता। कांटे वाले पौधों से घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है और परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं। अगर पौधे लगाने का शौक है तो तुलसी, मनी प्लांट या गुलाब जैसे शुभ पौधों को प्राथमिकता दें।
टूटे-फूटे सामान को तुरंत हटाएं
अगर आपके घर में कोई आइना, घड़ी या मूर्ति टूटी हुई है और फिर भी आपने उसे संभाल कर रखा है, तो यह वास्तु दोष पैदा कर सकती है। ऐसी चीजें घर की तरक्की में रुकावट बनती हैं और आर्थिक संकट को भी बुलावा देती हैं। टूटे हुए आइटम्स को तुरंत घर से बाहर करें।
वास्तु के अनुसार करें सजावट, मिलेगी तरक्की
घर को सजाते वक्त बस थोड़ी सी सतर्कता और वास्तु के छोटे-छोटे नियम अपनाकर आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। हमेशा कोशिश करें कि घर में साफ-सफाई बनी रहे, चीजें व्यवस्थित हों और नकारात्मक वस्तुएं न हों।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। news1india इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है। यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें।