Congress 84th Session: गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन राहुल गांधी के तीखे भाषण के साथ हुआ। अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, आरएसएस और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। वक्फ संशोधन बिल को ‘संविधान पर सीधा हमला’ बताते हुए उन्होंने चेताया कि RSS मुखपत्रों में ईसाई समुदाय को निशाना बनाने की बात कही जा रही है। उन्होंने अग्निवीर योजना से लेकर जातिगत जनगणना, संस्थानों पर कब्जा और देश की संपत्तियों की बिक्री जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी EVM और चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठाए। अधिवेशन में सोनिया गांधी की मौजूदगी रही, लेकिन प्रियंका गांधी शामिल नहीं हो सकीं।
संविधान और संस्थानों पर खतरा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किया गया वक्फ संशोधन बिल धर्म की स्वतंत्रता और भारतीय संविधान पर सीधा हमला है। उन्होंने दावा किया कि RSS का मुखपत्र ‘ऑर्गनाइज़र’ ईसाई समुदाय पर हमला करने की बात लिख रहा है। राहुल बोले, “यह बिल एंटी-रिलीजन है और देश के सभी नागरिकों को इसके बारे में जानना चाहिए। हम हर धर्म, हर जाति, हर भाषा और हर नागरिक के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि BJP-RSS देश की संस्थाओं पर कब्जा कर रही है और उन्हें उद्योगपतियों के हवाले कर रही है।
Brothers and sisters, the fight is about the Constitution. This Constitution was crafted by the Congress party, the people of India, Mahatma Gandhi ji, Ambedkar ji, Nehru ji and Sardar Patel ji. It's an ideological document reflecting the Congress party's values, not those of the… pic.twitter.com/nOfPiqhTGL
— Congress (@INCIndia) April 9, 2025
जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की मांग
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को सबसे जरूरी कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर संसद में इस पर कानून लाएगी। उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की Congress सरकार ने जातिगत आंकड़ों के आधार पर 42% तक ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि देश की 90% आबादी जिसमें ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक शामिल हैं, उन्हें मालिकों, सीईओ और उच्च पदों में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा। “हम यही मॉडल पूरे देश में लागू करेंगे,” राहुल ने कहा।
अग्निवीर योजना पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने युवाओं को ठगा है। “अगर आप अग्निवीर बनते हैं और युद्ध में शहीद होते हैं, तो आपको न शहीद का दर्जा मिलेगा, न ही पेंशन। जबकि आपके साथ लड़ने वाले को दोनों मिलेंगे। ये साफ तौर पर पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय है,” राहुल ने कहा।
बैलेट पेपर से हो चुनाव
Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए EVM की विश्वसनीयता पर चिंता जताई। उन्होंने सुझाव दिया कि चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। खड़गे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में BJP ने चुनाव में तकनीकी हेरफेर कर 90% सीटें जीत लीं। “जो चोर होता है, वह एक न एक दिन पकड़ा जाता है,” उन्होंने जोड़ा।
राहुल गांधी ने दावा किया कि RSS कभी तिरंगे को सलाम नहीं करता था और रामलीला मैदान में संविधान जलाया गया था। उन्होंने कहा, “हम RSS और अंग्रेजों की विचारधारा के खिलाफ लड़ते आए हैं। आज संविधान पर हमला हो रहा है, लेकिन Congress ही है जो इसे बचाएगी।” उन्होंने सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों से कहा कि वे पार्टी की नींव बनें और संगठन को मजबूत करें।
यहां पढ़ें: Yogi govt: योगी सरकार का बड़ा फैसला… महंगाई भत्ते में इजाफा, 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को राहत