Shoes and vastu connection : अक्सर हम घर में जूते और चप्पलों को जहां-तहां रख देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आदत न सिर्फ घर की सुंदरता बिगाड़ती है, बल्कि आपकी सेहत और धन-दौलत पर भी असर डाल सकती है? वास्तु शास्त्र में जूते और चप्पलों को रखने की सही दिशा और तरीका बताया गया है, जिसका पालन न करने पर कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि जूते-चप्पल कहां रखें और कहां नहीं।
पूर्व और उत्तर दिशा में भूलकर भी न रखें
वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व (East) और उत्तर (North) दिशा को पवित्र और शुभ माना गया है। यही वजह है कि इन दिशाओं में पूजा स्थान या ईश्वर की मूर्तियां रखी जाती हैं। अगर आप इन दिशाओं में जूते-चप्पल रखते हैं, तो ये नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं, जिससे आर्थिक परेशानी और सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
पूर्व दिशा के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जिनके बिगड़ने से दिल, दिमाग और आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं उत्तर दिशा के स्वामी बुध हैं, और उनके खराब होने से नाक, कान, गला और स्किन से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
बिखरे जूते चप्पल बनते हैं शनि के प्रकोप का कारण
कई लोग घर में जूते-चप्पल इधर-उधर फैला कर रखते हैं। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं। इससे टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ्रैक्चर, और सांस की बीमारियां तक हो सकती हैं। इसीलिए जूते हमेशा साफ-सुथरी जगह और बंद रैक में रखने चाहिए।
बेडरूम और मेन गेट पर न रखें जूते चप्पल
बेडरूम में जूते-चप्पल या शू रैक रखना वास्तु के अनुसार गलत होता है। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव आ सकता है और शुक्र ग्रह के दोष से आंखों, मूत्र और प्रजनन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।
वहीं, मुख्य दरवाजे (Main Gate) पर भी जूते-चप्पल रखना मना है, क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है।
कहां और कैसे रखें जूते-चप्पल
वास्तु के अनुसार, जूते-चप्पल को बंद अलमारी या शू रैक में ही रखना चाहिए। यह रैक दक्षिण (South) या पश्चिम (West) दिशा में रखें। कोशिश करें कि शू रैक लकड़ी का हो, न कि प्लास्टिक, कपड़े या धातु का। इससे नकारात्मकता दूर रहती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
घर में जूते-चप्पल कहां और कैसे रखने हैं, यह बात छोटी जरूर है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है। वास्तु के नियमों का पालन करके आप अपने घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। news1india इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है। यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें।