नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 28 मासूम पर्यटकों की गोली मारकी हत्या कर दी। इस हमले में 15 से अधिक पर्यटक गंभीर रूप से घायल भी हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। नापाक आतंकियों के इस कृत्य पर पूरे देश में उबाल है। आजमन से लेकर राजनेता भी आतंकवादियों के साथ ही उनके आकाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं खिलाड़ी से लेकर तमाम बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज भी रिएक्ट कर रहे हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों को सबक सिखाए जाने की मांग की है।
शेयर की दो फोटो
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। जम्मू-कश्मीर में आज लोग अपनी दुकानें बंद रखीं तो सड़कों पर भी विरोध-प्रदर्शन किया। भारत सरकार भी फुल एक्शन में है और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीएस की एक महत्वपूर्ण बैठक भी चल रही है। इनसब के बीच बॉलीवुड और खिलाड़ियों की तरफ से आतंकी हमले पर प्रतिक्रियाएं आई हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रियेक्ट किया है। इस दौरान उन्होंने ‘ऑल आईज ऑन पहलगाम’ लिखते हुए पोस्ट शेयर किया, जो खूब चर्चा में हैं। उनके पोस्ट मे दो फोटोज शेयर किए और एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
शमी ने लिखा मैं बहुत दुखी हूं
मोहम्मद शमी ने अपने पोस्ट में लिखा मैं बहुत दुखी हूं कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला हुआ है। यह बहुत ही घिनौना काम है, जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई और कई परिवार बर्बाद हो गए। ऐसा हिंसा सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकता को भी चोट पहुंचाती है। इस मुश्किल समय में हमें एक साथ मिलकर आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जतानी चाहिए। शमी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, हमें शांति और एकता के लिए मजबूती से खड़ा रहना होगा। हमारी दुआएं और सहानुभूति इस हमले से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं, और हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे समाज में जल्द ही न्याय और शांति लौटे।
मोहम्मद सिराज ने बताया राक्षसी कृत्य
मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने भी आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद सिराज ने लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा, पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दाेष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से गलत है। कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती। ये कैसी लड़ाई है, जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना पड़ रहा होगा। परिवारों को इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति मिले। हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है। मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को बिना किसी दया के पाया जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा।
इरफान पठान और यूसुफ पठान का भी आया बयान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भावुक पोस्ट लिखा। इरफान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा. हर बार जब एक निर्दाेष की जान जाती है तो मानवता हारती है। आज कश्मीर में जो हुआ उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है। मैं कुछ दिन पहले ही वहां था। यह दर्द बहुत करीब से महसूस होता है। इरफान ने लिखा कि जिन आतंकियों ने आतंकी हमला किया है, उन्हें डंड मिलना चाहिए। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से लोकसभा सांसद यूसुफ ने कहा. जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में निर्दाेष पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हिंसा के ऐसे कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। शांति बनी रहे।