Hardoi News : यहां उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आई एक अनोखी और भावनात्मक कहानी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यह कहानी है दो युवतियों की, जिनकी गहरी दोस्ती अब एक साथ जीवन बिताने के इरादे में बदल चुकी है। दोनों सहेलियां अपने-अपने मोहल्लों से निकलकर चुपचाप दिल्ली पहुंच गईं। अब वे किसी भी कीमत पर अलग होने को तैयार नहीं हैं और कह रही हैं कि यदि उन्हें जबरन जुदा किया गया, तो वे अपनी जान देने जैसा बड़ा कदम उठा सकती हैं।
दोस्ती जो बन गई ज़िंदगी की ज़िद
हरदोई के शाहाबाद नगर की रहने वाली ये दोनों युवतियां एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करते-करते एक-दूसरे के बेहद करीब आ गईं। यह नजदीकी इतनी प्रगाढ़ हो गई कि उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया। इसी उद्देश्य से वे दोनों ट्रेन पकड़कर दिल्ली पहुंच गईं। वहां एक युवती अपनी शादीशुदा बहन के घर रुकी और साफ-साफ कहा कि अब वह अपनी सहेली के साथ ही रहेगी—कभी भी उससे अलग नहीं होगी।
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
जब बहन को इस बारे में पता चला तो उसने फौरन परिवार वालों को दिल्ली में उनके ठिकाने और इरादों की जानकारी दी। फिर दोनों को वापस शाहाबाद लाया गया और मामला पुलिस के पास पहुंच गया। थाने में युवतियों ने खुलकर कहा कि वे साथ रहना चाहती हैं और यदि कोई उन्हें अलग करने की कोशिश करेगा, तो वे आत्महत्या कर लेंगी। कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि उनकी बातों और व्यवहार को देखते हुए दोनों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें : महिला का हैरान करने वाला ऑफर, कार खरीदने के लिए अदा की खुद की कीमत
परिवार वालों ने बताया कि ये दोनों पिछले दो वर्षों से साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। इनमें से एक युवती हिंदू है और दूसरी एक अल्पसंख्यक समुदाय से आती है, जिससे यह मामला सामाजिक दृष्टि से और अधिक संवेदनशील बन गया है। परिजन उन्हें समझाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल युवतियां किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस ने साफ किया है कि दोनों युवतियां बालिग हैं। अगर वे भविष्य में एक साथ रहना चाहती हैं, तो उन्हें इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी। किसी भी तरह के सामाजिक दबाव या धमकी को कानूनी दायरे में गंभीरता से लिया जाएगा।