COVID 19 : देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा गहराता जा रहा है। इस बढ़ते संकट को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने सतर्कता बरतते हुए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इस दिशा-निर्देश में खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु) और गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है। उन्हें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सख्त सलाह दी गई है।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि संक्रमण की चपेट को रोकने और पहले जैसी गंभीर स्थिति से बचने के लिए सार्वजनिक आयोजनों जैसे धार्मिक सभाएं, सामाजिक कार्यक्रम, पार्टियां और अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों से परहेज जरूरी है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर कोविड दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया गया है।
बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष हिदायतें
बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं कोविड के संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील मानी जाती हैं, इसलिए उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि ये लोग घर पर ही रहें और बिना ज़रूरत बाहर न निकलें। इसके अलावा, नियमित रूप से हाथ धोने, खांसते या छींकते समय मुंह को ढंकने और आंख, नाक या मुंह को छूने से बचने की सलाह दी गई है। ऐसे स्थानों पर जहां संक्रमण फैलने की संभावना अधिक है या हवा का संचार कम है, वहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने मदद से किया इनकार, यात्रियों की जान जोखिम में पड़ी…
एडवाइजरी में संक्रमण के संभावित लक्षणों की भी जानकारी दी गई है—जैसे बुखार, ठंड लगना, खांसी, थकावट, गले में खराश, स्वाद या गंध का कम होना, सिरदर्द, बदन दर्द, बहती या बंद नाक, उल्टी या दस्त। यदि इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हों, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराना जरूरी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच के ज़रिए संक्रमित मामलों की शीघ्र पहचान और आइसोलेशन संभव है, जो संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो लोग हाल ही में कोविड-प्रभावित देशों से यात्रा कर लौटे हैं, उन्हें भी टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।
सरकार ने बर्ती सतर्कता
हालात अगर और बिगड़ते हैं तो उनसे निपटने के लिए सरकार ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को मास्क, पीपीई किट और ट्रिपल-लेयर मास्क की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
हालांकि भारत सहित कुछ एशियाई देशों में संक्रमण के मामले फिर से सामने आए हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।
क्या कहते हैं ताजा आंकड़े ?
19 मई 2025 तक, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या केवल 257 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और समय रहते उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इस तरह, सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संक्रमण के दोबारा फैलाव को रोकने की दिशा में एक एहतियाती कदम है।