किसको मिलेगी टेस्ट टीम की कमान !
रोहित शर्मा ने 7 मई को अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तभी से रोहित के रिटायरमेंट के बाद से ही ये सवाल उठ गया कि अगला कैप्टन कौन होगा. भारत को इंग्लैंड में 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाना है और अभी तक इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि भारत आज या कल में इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG 2025) के लिए अपने अगले कप्तान और टेस्ट टीम की BCCI घोषणा कर देगा. कैप्टेंसी की दौड़ में बुमराह, शुभमन ,ऋषभ पंत जैसे नाम हैं . बता दे की जब रोहित टीम के साथ नहीं होते थे तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की है.
यह भी पढ़े : WTC फाइनल से पहले बड़ा झटका! स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक कहा क्रिकेट को अलविदा
कैसे किया बुमराह के साथ धोखा !
रोहित के बाद जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था. इसके पीछे कई कारण हैं. पहला कारण यह है कि रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने टीम की कमान संभाली है. दूसरा कारण यह है कि भारत इंग्लैंड के दौरे पर जा रहा है, ऐसे में भारत को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जिसे विदेशी पिचों पर खेलने का अनुभव हो. क्योंकि बुमराह टीम के सीनियर खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए भारत को टेस्ट में जीत दिलाई है. इसलिए कप्तानी के लिए बुमराह एक बड़ा नाम हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो गिल और बुमराह को लेकर चयनकर्ताओं के बीच मतभेद है. अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल रिपोर्ट जारी नहीं हुई है. सूत्र के मुताबिक चयनकर्ता फ्यूचर के बारे में सोचते हुए गिल की तरफ देख रहे है. कुछ सूत्रों से पता चला है कि शुभमन को खबर मिली है कि उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दी जा सकती है. गिल के कैप्टन बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर इसको बुमराह के साथ धोखा बता रहे हैं और फैंन गिल को कप्तानी देने पर सेलेक्टर्स से खुश नहीं है. जिसका विरोध वो जमकर सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.