Nautapa 2025: दिल्ली-NCR में जहां 25 मई से तपती गर्मी का Nautapa शुरू होता है, वहीं इस बार नौतपा की शुरुआत ही झमाझम बारिश और तेज आंधी-तूफान के साथ हुई। आमतौर पर Nautapa को आग बरसाने वाले दिनों के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस बार मौसम ने सभी अनुमानों को उलटते हुए राहत पहुंचाई है। दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव के पीछे केरल में समय से पहले पहुंचे मानसून का असर है।
नौतपा में लू की जगह ठंडी हवाएं और बारिश
Nautapa, जो हर साल 25 मई से 8 जून तक चलता है, आमतौर पर उत्तर भारत में गर्म हवाओं और लू के लिए कुख्यात होता है। लेकिन इस बार नौतपा के पहले ही दिन दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी के शहरों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शामली और सहारनपुर में तेज आंधी, बिजली की गड़गड़ाहट और मूसलधार बारिश देखी गई। IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और अगले 24 घंटे के भीतर और बारिश की संभावना जताई है।
केरल में समय से पहले मानसून ने किया असर
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस साल सामान्य समय से 8 दिन पहले ही केरल पहुंच गया है। आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार यह 24 मई को ही सक्रिय हो गया, जिससे उत्तर भारत में भी मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि मई-जून की भीषण गर्मी की जगह बादल और ठंडी हवाएं हावी हो गई हैं।
पिछले 15 सालों में कई बार रहा नौतपा बेअसर
दिल्ली-NCR में पिछले 15 सालों के आंकड़े देखें तो नौतपा के दौरान लू चलने के दिन बेहद कम रहे हैं। 2011 से लेकर 2023 तक के आंकड़ों में कई सालों में लू एक भी दिन नहीं चली। साल 2024 में अब तक सिर्फ 6 दिन लू चली है और 2025 में अब तक एक भी दिन नहीं चली है। ऐसे में इस बार भी नौतपा के असरहीन रहने की पूरी संभावना है। इस बार का नौतपा शुरुआत से ही मौसम की बदली करवट के चलते राहत भरा रहा है। यदि मानसून इसी तरह सक्रिय रहा तो तपती गर्मी इस साल दस्तक देने से पहले ही लौट सकती है।