एक चौके से कैसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
जयपुर में 26 मई को हुए (IPL 2025)इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई और पंजाब के बीच जब मुकाबला हुआ, तो दोनों टीमें प्लेऑफ में टॉप स्थान हासिल करने के लिए जूझ रही थीं. ऐसे दबाव वाले माहौल में सूर्यकुमार यादव ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया. छठे ओवर में क्रीज पर आने के बाद उन्होंने बाउंड्री लगाकर अपने इनिंग के पहले रन बनाए. खास बात यह रही कि 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर लगातार 14वीं पारी में 25 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया.
सचिन को छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार यादव ने IPL के इस सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अपने करियर के सबसे अच्छे प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. IPL 2023 में सूर्या ने 605 रन बनाए थे, जो तब उनका सबसे अच्छा रिकॉर्ड वही था लेकिन इस सीजन (IPL 2025) में उन्होंने वह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 650 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2010 में 618 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने इस रिकॉर्ड को भी अब तोड़ दिया है.
यह भी पढे़ : IPL 2025 : इस खिलाड़ी ने कैसे बदला आईपीएल 2025 का खेल !
सूर्य की इस बल्लेबाजी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की कतार में खड़ा कर दिया है. इस रिकॉर्ड के साथ सूर्या ने यह भी साबित किया कि वह सिर्फ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे टी20 क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज है.सूर्यकुमार यादव कंसिस्टेंसी ने मुंबई इंडियंस हमेशा एक मजबूत जगह रखा है इस सीजन भी कुछ ऐसा ही हुआ, मुंबई के क्वालिफिकेशन के पीछे सूर्य का बहुत बड़ा हाथ है.