कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का विषेश विमान चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वह सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की मां सीमा, पिता संजय और पत्नी एशान्या से एयरपोर्ट में ही मुलाकात करेंगे। करीब 10 मिनट तक पीएम नरेंद्र मोदी शुभम की फैमिली से बात करेंगे। गुरुवार रात डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुभम के पिता को फोन करके पीएम से मुलाकात का समय मिलने की जानकारी दी थी।
दरअसल, कानपुर के शुभम द्धिवेदी अपनी पत्नी एशान्या के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए गए थे। 22 अप्रैल को पति-पत्नी ने पहलगाम की बैसरन घाटी जानें का प्लान बनाया। दोनों खूबसूरत घाटी पर पहुंचे। तभी पाकिस्तान से आए आतंकियों ने उन्हें न प्वाइंट पर ले लिया। नाम और धर्म पूछा। कलमा पढ़ने को कहा। जिस पर शुभम ने खुद को हिन्दू बताया। जिसके बाद कायर आतंकियों ने एशान्या के सामने शुभम के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। शुभम पहले व्यक्ति थे, जो पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए।
पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवारवालों से कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी से मिले थे। शुभम के परिवारवालों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलनी की इच्छा जताई थी। ऐसे में सांसद रमेश अवस्थी ने पीएमओ चिट्ठी भेजी थी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पहलगाम आतंकी घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों की स्वयं चिंता कर रहे हैं। इसलिए उनकी मुलाकात तो पीएम के शहर आगमन पर होनी ही थी। पिता संजय के अनुरोध पर उन्होंने पीएमओ को पत्र भेजा था। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कहा गया है कि वह शुभम के परिवारवालों से मिलेंगे।
कानपुर डीएम को पीएमओ से कॉल आई। इसके बाद उन्होंने शुभम के परिवार से बात की। डीएम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी आपसे मिलना चाहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और शुभम के परिवारवालों की मुलाकात चकेरी एयरपोर्ट पर होगी। कानपुर प्रशासन शुभम के परिवार को कार के जरिए चकेरी लेकर जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वालों में शुभम के परिवार में उनके माता, पिता, पत्नी ,बहन व बहन के ससुरालीजन, चाचा मनोज का पूरा परिवार व पत्नी के मायके वालों समेत 14 लोगों के नाम शामिल थे। बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी से 6 लोग ही मुलाकात कर सकेंगे।
बीजेपी की तरफ से शुभम के परिवारवालों को सीएसए स्थित सभास्थल पर भी लाया जाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की सीएसए में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएसए परिसर पर ऑपरेशन सिंदूर की झलख भी देखने को मिलेगी। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह परिवार के सभी लोग पैतृक गांव हाथीपुर गए, जहां पूजन-अर्चन के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुभम द्विवेदी स्मृति द्वार का शिलान्यास कर भतीजे की स्मृतियों को हमेशा के लिए जीवंत रखने का काम किया है। फिर पूरा परिवार श्याम नगर स्थित घर आ गया।, जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने परिवार से मिले।