हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां के शिकोहाबाद थानाक्षेत्र स्थित बरातियों से भरी कार एकाएक हवा में उछली और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला। जिसमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। 5 घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बरात गई थी। सुबह तड़के बरात से वापस पाली आ रही एक कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के दौरान कार में 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल बताए जा रहे। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड तेज थी। सड़क पर अचानक कार उछली और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में 11 लोग सवार थे। ग्रामीणों का कहना है कि अधिक सवारियां बैठने के चलते कार हादसे का शिकार हुई।
हादसे में इनकी हुई मौत
जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर
सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र
आकाश (22) पुत्र रघुवीर
रामू (25) पुत्र विश्राम निवासी पाली (ड्राइवर)।
जौहरी (40) पुत्र रामलाल
उदयवीर (18) पुत्र अमरीश
ये बराती हुए घायल
नरेंद्र (18) पुत्र आशाराम
रंजीत (18) पुत्र रामप्रकाश
अमन (21) पुत्र रामशंकर
परविंद (18) पुत्र रामशरण
नीरज (17) पुत्र रामशरण
अनिल (24) पुत्र मूलचंद सकरौली