Meerut Woman Death Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तांत्रिक से ठगी की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला के पति का आरोप है कि Meerut चौकी प्रभारी ने तांत्रिक के पक्ष में उनकी पत्नी को बुरी तरह से डांटा और जेल भेजने की धमकी दी। इस धमकी से महिला बुरी तरह सदमे में चली गई, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने दरोगा और तांत्रिक की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मेरठ के एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
तांत्रिक से ठगी, पुलिस से मिली धमकी
Meerut के ईदगाह भटीपुरा निवासी इरशाद पठान की पत्नी सीमा खान काफी समय से बीमार चल रही थीं। इलाज के नाम पर तांत्रिक जुबेर ने उनसे करीब सवा दो लाख रुपये ठग लिए। जब बीमारी में कोई सुधार नहीं हुआ तो इरशाद ने 18 मई को मेरठ एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दी। इस शिकायत की जांच माधवपुरम पुलिस चौकी प्रभारी अनुज कटियार को सौंपी गई। इरशाद का आरोप है कि 2 जून को चौकी में बुलाकर दरोगा ने उनकी पत्नी को डांटा-फटकारा और तांत्रिक जुबेर का खुला समर्थन किया। दरोगा ने उनकी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजने की धमकी भी दी।
चौकी में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत
इरशाद ने बताया कि चौकी में डांट-फटकार और धमकियों के बाद सीमा की तबीयत वहीं बिगड़ने लगी। दरोगा ने इसे ड्रामा बताते हुए गंभीरता से नहीं लिया और धमकियां जारी रखीं। घर लौटने के बाद सीमा की हालत और ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 13 जून को सीमा की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि अगर चौकी में महिला को न धमकाया जाता तो आज वह जिंदा होती।
दरोगा-तांत्रिक की कथित सेटिंग
इरशाद ने आरोप लगाया कि चौकी में दरोगा ने तांत्रिक जुबेर से करीब 20 मिनट तक फोन पर बातचीत की और बाद में वॉट्सऐप कॉल पर भी संपर्क हुआ। कॉल डिटेल खंगालने की मांग करते हुए इरशाद ने दावा किया कि बातचीत के बाद दरोगा का रुख और सख्त हो गया था। इरशाद का कहना है कि दरोगा ने तांत्रिक के साथ मिलकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले में इरशाद ने मेरठ के Meerut एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।