New Twist in Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। असम पुलिस ने उनकी मौसेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वजह बना उनका एक पुराना वायरल वीडियो, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राजा की हत्या असम के कामाख्या मंदिर में नरबलि के चलते हुई है। इस मामले में एक अंग्रेजी न्यूज चैनल की एंकर को भी नोटिस भेजा गया है।
कामाख्या मंदिर का नाम लेकर विवाद में फंसी सृष्टि
राजा के लापता होने और फिर हत्या की खबर के बाद सृष्टि रघुवंशी ने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मदद की अपील की थी। लेकिन एक वीडियो में उन्होंने कामाख्या देवी मंदिर का नाम लेते हुए नरबलि की आशंका जताई थी, जिसने पूरे मामले को धार्मिक और संवेदनशील बना दिया।पुलिस ने इस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए सृष्टि पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बिना किसी पक्के सबूत के ऐसा बयान देना धार्मिक भावनाएं भड़का सकता है।
लाइव शो में नरबलि का जिक्र
एक न्यूज चैनल के लाइव शो में एंकर ने भी नरबलि की बात कही, जिस पर सृष्टि ने सहमति जताई। इसके बाद यह विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने कहा है कि दोनों ने बिना किसी धार्मिक अथॉरिटी या ऐतिहासिक प्रमाण के इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो सामाजिक माहौल को बिगाड़ सकते हैं।
कामाख्या मंदिर प्रशासन का बयान
कामाख्या मंदिर के पुजारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने साफ कहा कि मंदिर में कभी भी नरबलि जैसी कोई परंपरा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि हर बार जब कोई घटना होती है, तो लोग बिना वजह मंदिर का नाम घसीट देते हैं, जो गलत है।
सृष्टि ने मांगी माफी
मामला तूल पकड़ने के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और कहा कि वह भावनाओं में बहकर ऐसा बोल गई थीं। उनका इरादा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उनके भाई विपिन रघुवंशी ने भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे असम जाकर अपनी बात रखेंगे।
हत्या के मामले में नई जानकारियां
राजा की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सोनम और राजा शादी के बाद मेघालय हनीमून पर गए थे, जहां 23 मई को राजा लापता हो गए और 2 जून को उनकी लाश मिली।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई सृष्टि
सृष्टि रघुवंशी पेशे से इन्फ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। पहले जहां लोग उनकी अपील का समर्थन कर रहे थे, वहीं अब उनके बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।