Bahraich news: बहराइच में आशूरा के जुलूस के दौरान अयातुल्लाह खामेनेई के पोस्टर पर लाठी चलाने वाले दरोगा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर हमला करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मौलाना ने दावा किया कि यह हरकत समाजवादी पार्टी से जुड़े पुराने अफसरों की हो सकती है, जो मौजूदा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इजरायली एम्बेसी से कनेक्शन की भी जांच की मांग की है। वहीं, वायरल वीडियो के बाद Bahraich प्रशासन हरकत में आया है और शिया समुदाय का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलकर दरोगा की शिकायत कर चुका है।
मौलाना का तीखा बयान, जांच की मांग
Bahraich के नानपारा में आशूरा के जुलूस के दौरान शिया समुदाय के लोग अपने रहबर अयातुल्लाह खामेनेई का पोस्टर लेकर चल रहे थे। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर द्वारा कथित तौर पर पोस्टर पर डंडा मारने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इससे आहत होकर समुदाय में आक्रोश फैल गया। मौलाना कल्बे जवाद ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह हरकत सपा से जुड़े किसी पुराने अफसर की हो सकती है, जो प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहता है।
धार्मिक भावनाएं आहत, वायरल हुआ वीडियो
मौलाना जवाद ने अपने बयान में कहा कि खामेनेई शिया समुदाय के धार्मिक रहबर हैं और उनके पोस्टर का इस तरह अपमान करना असहनीय है। वीडियो में मौलाना कहते नजर आ रहे हैं कि इस हरकत के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि संबंधित दरोगा का इजराइल एम्बेसी से भी कोई संपर्क हो सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बन गया है।
Bahraich एसपी से मिले शिया प्रतिनिधि
सोमवार को एसपी रामनयन सिंह से शिया समुदाय का प्रतिनिधि मंडल मिला, जिसमें मोहम्मद अरशद, मुस्तफा अली खान, तंजीम, पैनी और जैहम अब्बास शामिल थे। प्रतिनिधियों ने एसपी को दरोगा के अमर्यादित व्यवहार और पोस्टर पर लाठी मारने की शिकायत सौंपी। एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
राजनीति गरमाई, कार्रवाई की मांग तेज
इस प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है। मौलाना जवाद के बयान के बाद समाजवादी पार्टी की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। मौलाना का आरोप है कि कुछ पुराने अफसर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि ऐसे अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
शिया समुदाय की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा यह मामला अब Bahraich प्रशासन और राजनीति के बीच तूल पकड़ चुका है। मौलाना कल्बे जवाद की सख्त मांगों और वायरल वीडियो के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा क्या होगी, इस पर पूरे प्रदेश की नजरें टिक गई हैं।