Kanwar Yatra 2025 : सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं व्यवस्था और सुरक्षा की कमान संभाल ली है। उन्होंने हेलीकॉप्टर से यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ी है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा की पवित्रता बनी रहनी चाहिए और अगर कोई व्यक्ति खाद्य पदार्थों को प्रदूषित करने या श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
CM योगी ने क्या निर्देश दिए
सीएम ने निर्देश दिए कि मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। आरोपियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, विवाद, झगड़ा या अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। श्रद्धालुओं को कहीं भी कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो भी व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 4 दिनों की गिरावट के बाद फिर बढ़ी सोने की कीमत, जानें 8 जुलाई 2025 को…
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर होगा काम
उन्होंने पुलिस बल को कांवड़ मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने और पर्याप्त बल तैनात करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर जिले में कांवड़ मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द काम किया जाए। टेंट, पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस जैसी व्यवस्थाएं हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए। जहां भी कांवड़िए रुकें, वहां साफ-सफाई के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था भी होनी चाहिए। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाए जाएं।