Hindi vs Marathi language issue in Maharashtra:महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हिंदी बनाम मराठी भाषा को लेकर बहस तेज हो गई है। इसकी वजह बनी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का एक साथ मंच पर आना। इन दोनों नेताओं के एक मंच पर दिखने के बाद कुछ राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हुई, जिसने भाषा को मुद्दा बना दिया। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि इसका असर फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड पर पड़ेगा या नहीं।
आशुतोष राणा ने रखी समझदारी भरी बात
हाल ही में फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता आशुतोष राणा से मराठी और हिंदी भाषा को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने बहुत ही सरल और प्यारा जवाब दिया। राणा ने पहले मराठी में कहा, “माझी बायको मराठी आहे” यानी मेरी पत्नी मराठी हैं। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि जब बाहर भाषाओं को लेकर इतना विवाद होता है, तो आप अपने घर में कैसे सामंजस्य बनाते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया “भाषा संवाद का माध्यम होती है, न कि विवाद का।”
भारत की ताकत है उसकी विविधता
आशुतोष राणा ने आगे कहा, “भारत एक ऐसा देश है जिसने हर संस्कृति और हर भाषा को अपनाया है। हमारा देश संवाद यानी बातचीत में विश्वास रखता है, विवाद में नहीं।” उनके इस सकारात्मक जवाब पर ट्रेलर लॉन्च के मंच पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं।
ट्रेलर लॉन्च में दिखे कई सितारे
इस खास मौके पर मंच पर आशुतोष राणा के साथ संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और फिल्म से डेब्यू करने वाली दिविता जुनेजा भी मौजूद रहीं। ये फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘हीर एक्सप्रेस’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें कॉमेडी और इमोशन दोनों का तड़का मिलेगा। इसकी शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा लंदन में हुआ है।
इस पूरे मामले में आशुतोष राणा का नजरिया बताता है कि समाज में भाषा को लेकर झगड़े की नहीं, बल्कि समझ की ज़रूरत है। अगर हर कोई संवाद को प्राथमिकता दे, तो विवाद की कोई जगह ही न बचे।