Kaushambi gangrape: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अपराध का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में दिनदहाड़े दो युवकों ने एक महिला दुकानदार से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दोनों युवक गुटखा खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे और मौका पाकर महिला के साथ जबरदस्ती की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे, लेकिन कीचड़ में बाइक फिसलने से एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गुटखा खरीदने के बहाने दुकान में घुसे आरोपी
घटना बुधवार दोपहर की है जब गुलामीपुर गांव में गुटखा-पान की दुकान चलाने वाली एक महिला दुकान पर अकेली थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक गुटखा खरीदने के बहाने वहां पहुंचे। महिला को अकेला पाकर एक युवक दुकान के भीतर घुस गया और दूसरे की मदद से उसे दबोच लिया। फिर दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर चीखने लगी जिससे दोनों आरोपी डरकर भागने लगे।
कीचड़ में फिसले आरोपी, एक पकड़ा गया
भागने के प्रयास में दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार होने लगे लेकिन कुछ ही दूरी पर कीचड़ भरे रास्ते में बाइक फिसल गई और दोनों गिर पड़े। एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि दूसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे Kaushambi पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को तत्काल मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी की तलाश जारी
सैनी कोतवाली Kaushambi पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।