Bulandshahr News: यूपी में पति पत्नी के रिश्तों में कलह के कई मामले आमने आ चुके हैं, हालिया मामला बुलंदशहर से सामने आया है, जहां बिगड़ैल पत्नी अपने पति के सामने प्रेमी से संबंध बनाने लगी। पत्नी के शर्मनाक व्यवहार से तंग आकर पति ने सुसाइड कर लिया। ककोड़ पुलिस ने तहरीर के आधार मृतक की पत्नी, साला और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की है।
बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर निवासी आसिफ की पत्नी रुबीना का गांव के सालिम से अवैध सम्बंध थे। आरोप है सालिम नशीली गोलियां रुबीना को देता था और रुबीना नशे की डोज आसिफ को खिला देती थी, इसके बाद पति के सामने रुबीना और सालिम अवैध रिलेशन बनाते थे। 9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई को बताया था कि उसकी पत्नी नशीली गोलियां खिलाने के बाद प्रेमी से उसके सामने ही संबंध बनाते थे।
पति के सामने पत्नी की बेवफाई और बेहयाई देखने के सिवाय दूसरा चारा नहीं रहता था। वह ताना मारती थी कि कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। इसकी शिकायत आसिफ के भाई ने रुबीना के भाई शाहरुख से की थी। आरोप है कि शाहरुख ने भी बहन को समझाने के बजाय यह कहा आसिफ उनकी बहन के लायक नहीं है। इसलिए उसका मर जाना ही बेहतर है। 11 जुलाई को आसिफ ने रात को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने थाना ककोड़ में रुबीना, सालिम और शाहरुख के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों के ख़िलाफ़ उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
खुद की बेबस महसूस करता था आसिफ
घर में जब पत्नी और उसका प्रेमी उसी के सामने सबंध बनाते थे, उस स्थिति में आसिफ खुद को बेबस समझने लगा था। वह समझता था कि इस जिंदगी से बेहतर मौत है। बताया जा रहा है पत्नी की बेहयाई हर दिन बढ़ रही थी। इसलिए जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो उसने मौत को गले लगा लिया।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और साले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़े: Mathura News: भीषण सड़क हादसे से दहल उठा यमुना एक्सप्रेस-वे, ईको में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत